ब्रेकिंग:

माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी रेलवे स्टेशनों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कुशल यात्री प्रबंधन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : महाकुंभ-2025 के अंतर्गत महत्वपूर्ण पर्व दिवसों पर किये जाने वाले स्रानों के तहत माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व के अवसर पर देश-विदेश से भारी संख्या में प्रयाग आने वाले तीर्थयात्रियों को सुखद तथा यादगार यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल अपने व्यापक प्रबंध एवं समुचित संयोजन व्यवस्था के साथ यात्रियों को अपनी संकल्पित और समर्पित सेवाएं प्रदान करने में पूरे मनोयोग से लगा रहा । मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के कुशल दिशा-निर्देशन में माघी पूर्णिमा से एक दिन पूर्व से एक दिन बाद तक प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी स्टेशन पर संचालित की जानेवाली कार्यवाहियों का विवरण निम्नानुसार है:-

  • यात्रियों की सुगमता और भीड़ प्रबंधन के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने राज्य प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय राज्य प्रशासन के साथ मिलकर प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन से पत्थरचट्टी चौराहा,रामबाग-संगम रोड,बाई बाग,लाउडर रोड के निकासी द्वार और दूसरे छोर पर मलाकराज तक विस्तृत निरीक्षण किया। झूंसी स्टेशन से गोलघर चौराहा,ओल्ड जी टी रोड,झूंसी गाँव,कटका न्यू जी टी रोड तक विस्तृत निरीक्षण कर व्यवस्थापन सुनिश्चित किया । इस निरीक्षण का उद्देश्य यात्रियों और आम लोगों की आवाजाही का आँकलन करना, बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन करना और रेलवे और स्थानीय प्रशासन के बीच निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करना था। स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल ने राज्य अधिकारियों के साथ मिलकर भीड़ प्रबंधन रणनीतियों, सुरक्षा उपायों और आपातकालीन तैयारियों को मजबूत किया। सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए यात्री सुविधा, यातायात प्रवाह, चिकित्सा सहायता और सुचारू ट्रेन संचालन पर विशेष ध्यान दिया गया ।
  • स्टेशनों पर वाणिज्य विभाग,रेलवे सुरक्षा बल,रेलवे सुरक्षा विशेष बल,राजकीय रेलवे पुलिस, सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ता एवं स्काउट गाइड के कर्मी सेवा भाव के साथ यात्रियों की हर प्रकार से सहायता करते रहे,इस दौरान वृद्ध, आशक्त एवं वरिष्ठ नागरिकों को पूरी मदद करने पर विशेष ध्यान रखा गया ।

इन स्टेशनों पर आज समय 18-00 बजे तक लगभग 1,28,854 रेलयात्रियों का आवागमन हुआ तथा जिसकी संख्या में वृद्धि की संभावनाएं बनी हुई हैं। अलग अलग दिशाओं के लिए 49 (रेगुलर+मेला स्पेशल) ट्रेनों को चलाने का प्रावधान किया गया तथा आवश्यकतानुसार इसके अतिरिक्त भी अन्य गाड़ियों को संचालित करने की योजना बनाई गई यात्रियों को यात्री आश्रय से लाकर सुरक्षित रूप से गाड़ियों में बैठाकर रवाना करने की पूरी प्रक्रिया को अत्यंत सुनियोजित रूप से सभी विभागों के आपसी तालमेल द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया ।

इसी क्रम में 14 फरवरी,2025 को पूर्वोत्तर रेलवे पर 15 मेला स्पेशल गाड़ियों का संचलन बनारस, गोरखपुर, थावे एवं अयोध्या से/को किया जाएगा।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर आए हुए यात्रियों से उनके यात्रा अनुभव एवं रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया ।

मण्डल के चिकित्सा विभाग द्वारा पूरी तत्परता दिखाते हुए माघी पूर्णिमा को 485 बीमार यात्रियों को उपचार दिया गया तथा 03 गंभीर यात्रियों को अग्रिम इलाज हेतु रेफर किया गया । महाकुम्भ मेला में अब तक पूर्वोत्तर रेलवे,मंडल चिकित्सालय की टीम द्वारा मेला आरंभ होने से अब तक कुल 15823 बीमार हो जाने वाले यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया तथा 72 गंभीर रोगियों को अग्रिम चिकित्सा के लिए रेफर किया गया ।

खोया पाया काउन्टर, सहयोग काउन्टर,फ़ूड स्टाल, वाटर बूथ,होल्डिंग एरिया, यात्री आरक्षण केन्द्र, यात्री प्रतीक्षालय,सामान्य यात्री हाल, मेडिकल कैम्प,ऑब्सेर्वेशन रूम, टिकट काउन्टर, रिफ्रेशमेंट रूम्, कैटरिंग स्टॉल, लॉक रूम, मोबाईल चार्जिंग पॉइंट्स, व्हील चेयर और स्ट्रेचर, बहुभाषी घोषणा की व्यवस्था, यात्री सुविधा केंद्र, वेटिंग रूम, शौचालय, ATVM कियोस्क जैसी सुविधाओं ने यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने के साथ उनकी अनावश्यक भागदौड़ और समय को भी बचाया ।

यात्रियों की सुरक्षा में रेल सुरक्षा बल के कर्मी, बम निरोधक दस्ता एवं डॉग स्क्वायड पूरी सतर्कता और सजगता के साथ कार्य करते रहे, जबकि स्टेशन पर लगे सी सी टी वी कैमरों द्वारा एकीकृत कमांड सेंटर में लगी स्कीनों के माध्यम से स्टेशन के हर हिस्से की निगरानी की गई ।

समाचार जारी किये जाने तक मंडल रेल प्रबंधक ने स्वयं सभी व्यवस्थाओं की कमान संभाल रखी थी एवं उनके द्वारा सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को समय समय पर जरूरी दिशा-निर्देश पारित किए जाते रहे ।

Loading...

Check Also

लखनऊ की एनसीसी कैडेट लतीशा यादव एडीजी प्रशंसा पत्र से सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 19 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन, लखनऊ ग्रुप, उत्तरप्रदेश निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com