ब्रेकिंग:

56वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025  में भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान ने प्रदर्शनी प्रथम पुरस्कार के रूप में कुल 10 चल वैजयंती कप जीते

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, राजभवन – लखनऊ : दिनांक 07 से 09 फरवरी 2025 तक राजभवन में चलने वाली 56वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 के समापन अवसर पर प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों में भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (IRITM), लखनऊ को प्रथम पुरस्कार के रूप में कुल 10 चल वैजयंती कप प्राप्त हुआ है ( डीजी हाउस बड़ा लान, डीजी हाउस छोटा लान, डीजी हाउस दोनों मेडिसिनल गार्डन, टाइप 5 नंबर 5 लान, रंगमंच, बड़ा झंडा, लैंडस्केप, आफिस सर्किल, सुरम्य,) अन्य तीन टीचिंग ब्लाक लान, डीजी हाउस पहाड़ी लान, डीजी हाउस किचन गार्डन को द्वितीय/तृतीय पुरस्कार  प्राप्त किया l

इस अवसर पर राज्यपाल, उत्तर प्रदेश, श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा संजय त्रिपाठी, अपर महानिदेशक (ADG), IRITM को प्रथम चल वैजयंती कप सहित विभिन्न वर्गों मे पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया l अपर महानिदेशक ने टीम इरिटम को इस सफलता पर सभी को बधाई दी है । लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल एवं उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह पुरस्कार कार्यक्रम में उपस्थित रहे !

Loading...

Check Also

अमृत भारत योजना से पूर्वोत्तर रेलवे का गोरखपुर जंक्शन हो रहा है विकसित

प्रस्तावित स्वरुप सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : यात्रियों की सुविधा में निरन्तर वृद्धि के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com