![](https://www.suryodaybharat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-09-at-6.09.21-PM-1024x683.jpeg)
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर / समस्तीपुर / वाराणसी : रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने रविवार 09 फरवरी,2025 को गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ गोरखपुर जं. स्टेशन के पुनर्विकास तथा पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने स्टेशन पर किये जा रहे पुनर्विकास के कार्याे तथा पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य विकास परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी रेल मंत्री को दी। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनुप कुमार सतपथी, मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ आदित्य कुमार सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।
![](https://www.suryodaybharat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-09-at-6.09.22-PM-1024x683.jpeg)
रेल मंत्री वैष्णव ने गोरखपुर जं. स्टेशन के वॉक थ्रू वीडियो, मास्टर प्लान तथा स्टेशन के 3डी मॉडल का गहनता से अवलोकन किया तथा स्टेशन पर किये जा रहे कार्यो के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिया। मीडिया से वार्ता करते हुए वैष्णव ने कहा कि स्टेशन की डिजाइन को गोरखपुर की संस्कृति एवं विरासत को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है। गोरखपुर जं. स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य काफी अच्छा चल रहा है और काम में तेजी आयी है। इसके पश्चात उन्होंने गोरखपुर से बेतिया तक विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना की समीक्षा की तथा इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होनें पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे सभी कार्याें जैसे कि दोहरीकरण, तीसरी लाइन, नई लाइन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होनें ट्रेन संचालन को और सुगम्य बनाने के लिए बॉटल नेक्स (अवरोधों) को चिन्हित कर सामाप्त करने के निर्देश दिये। वैष्णव ने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि ट्रैक एवं रोलिंग स्टॉक्स (कोच, लोकामकोटिव इत्यादि) के मेंटेनेन्स के लिए और बेहतर सिस्टम बनाया जाए तथा आधुनिक तरीके से इसकी मॉनिटरिंग की जाए, वर्क फोर्स को स्किल्ड बनाने पर फोकस किया जाये।
विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे छत्रसाल सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनुप कुमार सतपथी, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेसुब तारिक अहमद, मंडल रेल प्रबंधक/समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव, मुख्य इंजीनियर/निर्माण (उत्तर) अखिलेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक आर. के. सिंह सहित मुख्यालय एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।