ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे के महाकुंभ स्टेशनों पर तैनात अधिकारी / कर्मचारी, मनोयोग से कर रहे हैं यात्री श्रद्धालुओं की सेवा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी / प्रयागराज : प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर कार्य में लगे हुए टिकट चेकिंग कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी, एवं अन्य कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए आने जाने वाले यात्रियों की हर यथासंभव सहायता कर रहे हैं । इन कर्मचारियों को अलग अलग पालियों में बांटकर लगातार चौबीस घंटे कार्य करने की नीति पर कार्य करते हुए यात्रियों को सुरक्षा प्रदान के साथ उनको गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुँचाने के लिए भी निरन्तर प्रयत्नशील है।
इसी क्रम में श्रीमती पानो देवी और अंजू देवी जो कि ग्राम – राजा बिगहा, थाना – रफीगंज, जिला -औरंगाबाद, बिहार की रहने वाली हैं उनकी साथी श्रीमती शोभा कुमारी खो गई थी इस बात की जानकारी सेंट्रल कंट्रोल को दिया गया वाणिज्य कर्मचारियों ओम कुमार, नन्दकुमार गुप्ता, टिकट परीक्षक / प्रयागराज रामबाग संजीव कुमार एवं विकास कुमार के सार्थक प्रयास से श्रीमती शोभा कुमारी को खोज कर उनके बिछड़े साथियों से मिलवाया गया।

इसी क्रम में श्रीमती अंचलन देवी जो भगवानपुर-2, नहरा, जिला -सिरहा, नेपाल की रहने वाली थीं, वह अपने परिवार से मेला में अलग हो गयी थी, इस बात की जानकारी सेंट्रल कंट्रोल को दिया गया, वाणिज्य कर्मचारियों ओम कुमार, नन्दकुमार गुप्ता, टिकट परीक्षक/प्रयागराज रामबाग संजीव कुमार एवं विकास कुमार एवं रेलवे सुरक्षा बल के बहुत प्रयास के बाद यात्री उद्घोषक प्रणाली पर कई बार उद्घोषणा कराने के बाद मिलीं । मेला कंट्रोल के सी सी टी वी अधिकारी की पूरी तस्दीक करने के उपरांत अन्य विभागों के कर्मचारियों के समक्ष उक्त महिला को उनके परिजनों के सुपूर्द किया गया।
अपने परिजनों से मिलकर महिलाऐं बहुत प्रसन्न हुई। परिजन द्वारा रेलवे कार्य प्रणाली व रेलवे सुरक्षा बल की प्रशंसा करते हुए अपने परिजन को साथ लेकर अपने गन्तव्य को चले गए। उक्त भटकी हुई महिलाओं एवं उनके परिजनों ने रेल प्रशासन तथा कर्मचारी को इस सहयोग सेवा के लिए बहुत –बहुत धन्यवाद किया।

Loading...

Check Also

कुंभ तीर्थयात्रा को सुगम और अविस्मरणीय बनाने हेतु प्रतिबद्ध उत्तर रेलवे-लखनऊ मण्डल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ/ प्रयागराज : लाखों तीर्थयात्रियों को महाकुम्भ पहुंचाने में भारतीय रेल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com