ब्रेकिंग:

बसंत पंचमी पर ब्रज की रसोई ने जरूरतमंदों को कराया स्वादिष्ट भोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के प्रकल्प ब्रज की रसोई ने जरूरतमंदों के बीच अन्नदान कर पर्व की सार्थकता को साकार किया। संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने मां सरस्वती की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की और पीले रंग के व्यंजनों का भोग अर्पित कर सभी के लिए ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि की कामना की। पूजन उपरांत, संस्था ने अपनी सामाजिक सेवा की परंपरा को निभाते हुए आशियाना क्षेत्र में निर्धन, निराश्रित और जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क भोजन वितरित किया।

संस्था के वरिष्ठ सदस्य पंकज राय ने बताया आज के विशेष अवसर पर संस्था द्वारा तैयार भोजन में आलू, मटर और गोभी की पौष्टिक सब्जी के साथ चावल परोसा गया। बसंत पंचमी के उल्लास को साझा करने के उद्देश्य से संस्था के सभी सदस्यों ने आत्मीयता के साथ सेवा कार्य में भाग लिया।
वहीं देवांश रस्तोगी ने कहा संस्था के सदस्यों ने न केवल भोजन वितरण किया, बल्कि जरूरतमंदों के साथ मिलकर बसंत पंचमी का उत्सव भी मनाया। संस्था के सदस्य आशीष श्रीवास्तव बताते है पीले फूलों और हर्षोल्लास के साथ सजी इस सेवा पहल में, सभी ने मिलकर आत्मीयता और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया।

विकास पाण्डेय ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल भोजन उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि समाज में समानता, सेवा और प्रेम का संदेश फैलाना भी है। जब हर किसी के चेहरे पर खुशी नजर आए, तभी त्यौहार की सच्ची सार्थकता होती है।
संस्था के सदस्य दीपक भुटियानी ने कहा संस्था की इस पहल की क्षेत्रवासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण बताया।
संस्था के युवा सदस्य उज्ज्वल सिंह ने बताया ब्रज की रसोई निरंतर इस प्रकार के सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।

संस्था के सदस्य विशाल सक्सेना ने जानकारी दी कि आज का निःशुल्क भोजन वितरण जोन 8 के सामने की झुग्गियों व रतन खंड पानी टंकी के पास स्थित झुग्गियों एवं निर्माणाधीन विद्यालय के श्रमिकों और उनके परिवारों, में वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में करीब 950 लोगों को भोजन वितरित किया गया।
इस नेक पहल में पंकज राय, देवांश रस्तोगी, दीपक भुटियानी, विशाल सक्सेना, विकास पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, शिवम कटियार, उज्ज्वल सिंह, दिव्यांशु राज आनंद, निशांत सिंह, नवल सिंह, उमाशंकर यादव, मुकेश कनौजिया व ध्रुव सक्सेना जैसे सभी समाज सेवियों का विपिन शर्मा ने हृदय से आभार व्यक्त किया।

Loading...

Check Also

केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट 2025-26 में रेलवे के लिए उत्तर प्रदेश को 19, 858 करोड़ रुपये का प्रावधान किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / लखनऊ : केंद्रीय बजट 2025-26  में रेलवे के लिए उत्तर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com