सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : भारतीय रेल इस वर्ष रेल विद्युतीकरण का 100वां वर्ष (1925 – 2025) मना रहा है। इस अवसर पर सोमवार 03 फरवरी 2025 को जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर पश्चिम मध्य रेल विद्युत विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर मुकेश सहित तीनों मण्डलों के विद्युत विभाग सभी रेल अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को लगाई प्रदर्शनी की सराहना की और भारतीय रेल विद्युतीकरण के 100वें वर्ष के उपलक्ष्य में पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रदर्शनी में बीना सोलर पॉवर प्लान्ट एवं ओएचई में उपयुक्त कैंटीलीवर असेंबली सहित कई मॉडलों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही पीपीटी के माध्यम से ट्रैक्शन प्रयोजन हेतु हरित ऊर्जा की खरीद हेतु रोडमैप एवं योजना प्रस्तुत की गई है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा भारतीय रेल के विद्युतीकरण के 100वें वर्ष के उपलक्ष्य में पश्चिम मध्य रेल विद्युत विभाग की “मेमोरबिलिया” (MEMORABILIA) बुक का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य दूरसंचार एवं संकेत इंजीनियर एकनाथ मोहकर, प्रमुख मुख्य इंजीनियर आशुतोष, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नीरज कुमार, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक गुरिंदर मोहन सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य भण्डार प्रबंधक एम के गुप्ता, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रवीन खोराना, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. श्याम सुन्दर, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजीव कुमार यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एम, एस हाशमी, मण्डल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा एवं सचिव महाप्रबंधक राहुल जयपुरियार सहित अन्य विभाग के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष सहित अन्य मुख्यालय एवं मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी प्रदर्शनी में शामिल हुए।
आयोजित कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) चेतन गुलवानी ने किया तथा मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर जगराम मीना ने महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय एवं कार्यक्रम में शामिल सभी विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रेल विद्युतीकरण के 100वें वर्ष के उपलक्ष्य में पमरे द्वारा लगाई प्रदर्शनी
Loading...