ब्रेकिंग:

तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी आदि की प्रविष्टियों का जजिंग कार्य सम्पन्न

विजेताओं को 9 फरवरी को राजभवन प्रांगण में किया जाएगा पुरस्कृत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राजभवन में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 के तहत लखनऊ के विभिन्न वर्गों के उद्यानों व गृहवाटिकाओं की प्रतियोगिता हुई, जिसमें लखनऊ के उद्यान प्रेमियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में उद्यान विभाग, सेना, रेलवे, पी०ए०सी० मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक, मेट्रो रेल कारपोरेशन, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास एवं विकास परिषद एवं टाटा मोटर्स तथा व्यक्तिगत उद्यान प्रेमियों के विभिन्न श्रेणियों के उद्यान व गृहवाटिकायें, शहर के विभिन्न प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों यथा-बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, सहादत अली खाँ का मकबरा आदि के उद्यानों की भी प्रतियोगिता में कुल 212 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई।

इनकी जजिंग औद्यानिकी से जुड़े भारत सरकार के संस्थानों तथा प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त विषय विशेषज्ञों के गठित निर्णायक मण्डलों द्वारा 01 व 02 फरवरी, 2025 को प्रतियोगिता में आई सभी प्रविष्टियों की जजिंग सम्पन्न की गई। विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं का परिणाम 09 फरवरी, 2025 को घोषित किया जायेगा एवं विजेताओं को उसी दिन अपरान्ह 03:00 बजे पुरस्कृत राजभवन प्रांगण में किया जायेगा।

संयुक्त निदेशक उद्यान / नोडल अधिकारी, प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी डा० सर्वेश कुमार ने बताया कि 06 फरवरी, 2025 को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में गमलों में लगी शाकभाजी, शोभाकार पत्ती व फूल वाले पौधों तथा फल, शाकभाजी, पान, शहद, मशरूम आदि तथा फल संरक्षित पदार्थों, कटे हुए फूल, रंगोली, वर्टिकल गार्डन, कलात्मक पुष्प सज्जा तथा फोटोग्राफी आदि वर्गों की प्रतियोगिता होगी तथा उसी दिन मध्यान्ह में जजिंग का कार्य होगा।

उन्होंने बताया गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वाधिक अंक विजेता प्रतिभागी को व्यक्तिगत वर्ग के लिए तीन स्तर तक क्रमशः धनराशि 51 हजार रुपये, 31 हजार रुपये एवं 11 हजार रुपये तथा प्रदर्शनी का सर्वोत्तम प्रदर्श विजेता का पुरस्कार 11 हजार रुपये निर्धारित है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्यमंत्री जी द्वारा 07 फरवरी, 2025 को प्रातः 11:00 बजे, राजभवन प्रांगण, लखनऊ में प्रस्तावित है। उसके बाद प्रदर्शनी आम जनता के लिए खोल दी जायेगी।

Loading...

Check Also

मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा मद्यनिषेध विभाग की समीक्षा, आवंटित बजट का समय से सदुपयोग करने के निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com