ब्रेकिंग:

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने प्रयाग में बसंत पंचमी स्नान के लिए यात्री सुविधाओं तथा भीड़ प्रबंधन को परखा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : रविवार दिनांक 02 फरवरी 2025 को उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली से प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नरसिंह दास का प्रयागराज नगर में यात्री सुविधाओं के निरीक्षण हेतु पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ मंडल के प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जं. एवं प्रयागराज संगम स्टेशन का निरीक्षण किया एवं इन स्टेशनों पर सोमवार बसंत पंचमी पर्व स्नान के तहत भीड़ प्रबंधन एवं यात्री सुविधाओं की तैयारी को परखा। रविवार के इस निरीक्षण के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:-
•प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने प्रयाग जं. स्टेशन पर एकीकृत कमांड सेंटर का अवलोकन किया तथा वहां की कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त की।

  • उन्होंने स्टेशनों पर टिकट काउंटर, यात्री आश्रय, एटीवीएम मशीन, UTS on mobile, शौचालय, प्रतीक्षालय, खानपान के स्टॉल एवं रिफ्रेशमेंट रूम तथा आहार एवं यात्री सेवा से जुड़े हुए सभी स्थानों का निरीक्षण किया।
  • उन्होंने स्टेशनों पर स्थित संरक्षा कार्यालयों में जाकर वहां की कार्य प्रणाली को परखा एवं वहां रखे अभिलेख तथा सूचनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करने की सलाह दी।
  • प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने स्टेशनों पर स्थित मेला चिकित्सा केंद्र में जाकर रोगी यात्रियों के उपचार की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की तथा स्टेशनों पर आपातकालीन एवं आकस्मिक व्यवस्थाओं को भी परखा।
  • उन्होंने स्टेशनों के प्लेटफार्म और परिसर का निरीक्षण करते हुए विशेष पर्व दिवस एवं सामान्य दिनों में यात्री तथा भीड़ प्रबंधन की सभी नीतियों को परखा एवं उनकी समीक्षा करते हुए अपने आवश्यक दिशा निर्देश पारित किए।
  • महाकुंभ के सफल आयोजन की दिशा में भारतीय रेल तथा उत्तर रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कर्मचारियों से संवाद किया तथा उन सभी को अपना उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
  • उन्होंने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करने और आने वाले तीर्थ यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों की यात्रा को सुखद तथा यादगार बनाने की बात को प्रमुखता से कहा।

इसके अतिरिक्त रविवार मंडल रेल प्रबंधक / लखनऊ एस.एम. शर्मा ने फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर सोमवार दिनांक 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के अवसर पर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के उचित प्रबंध की व्यवस्थाओं को परखा साथ ही स्टेशन पर तैनात वाणिज्य एवं आरपीएफ के कर्मचारियों को और अधिक सेवा भाव के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Loading...

Check Also

मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा मद्यनिषेध विभाग की समीक्षा, आवंटित बजट का समय से सदुपयोग करने के निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com