आकाश यादव, लखनऊ : प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने अपने आवास पर अर्जुन अवार्ड विजेता नवदीप, अजीत यादव, संदीप सहित पैरालंपिक विजेताओं को सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश का सम्मान बढ़ाया है।
सुभाष यदुवंश ने कहा, “आप सभी ने न केवल खेल जगत में सफलता हासिल की है, बल्कि जीवन की चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर विजेता के रूप में उभरे हैं। आप भारत के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।”
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें खिलाड़ियों को खेल के लिए उचित सुविधाएं, सम्मान, पद और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित कर रही हैं, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलती है।
सम्मान समारोह के दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि 2014 के बाद से देश में खेलों के प्रति नजरिया बदला है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं खिलाड़ियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित करते हैं, जो पहले नहीं होता था। खिलाड़ियों ने कहा कि प्रदेश में सम्मान मिलने से न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि आगामी आयोजनों में जीत की जिम्मेदारी और अधिक महसूस होती है।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।