ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल में 23 कर्मचारी हुए सेवानिवृत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय वाराणसी के भारतेंदु सभागार कक्ष में शुक्रवार 31 जनवरी,2025 को आयोजित सादे समारोह में वर्ष के अंतिम महीने 31 जनवरी, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले 23 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल बारह करोड़ सैतालिस लाख पचत्तर हजार चार सौ छप्पन रूपये (रु 12,47,75,456 ) का भुगतान किया गया । इस अवसर पर सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अनिरुद्ध कुमार, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी वीरेंद्र यादव समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनकी लम्बी और उत्कृष्ट सेवा के प्रति आभार प्रकट करते हुए हुए उनके स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना के साथ आश्वासन दिया की वे अपने को रेल से अलग नहीं समझे और किसी भी समस्या के समाधान हेतु शाखा अधिकारियों से कभी भी सहयोग ले सकते हैं । उन्होंने के कहा कि वर्तमान समय में रेलवे की नौकरी बहुत कठिन हो गयी है, ऐसे में साफ-सुथरे रिकार्ड के साथ सेवानिर्वित्त होना भी अपने आप में एक पुरष्कार के समान है जो अन्य सभी सम्मान अथवा पुरष्कारों से कहीं बढ़कर है। उन्होंने कर्मचारियों को अब खली समय में स्वस्थ रहने के लिए रूचि अनुसार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपना समय लगाने का सुझाव दिया । वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जा रहा है, यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव हो पा रहा है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान कर अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी और उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।
सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी वीरेंद्र यादव ने सभी सेवानिवृत्त होने कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बताया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे। उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है । सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें।
31 जनवरी,2025 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में राजनाथ सिंह/मुख्य कार्यालय अधीक्षक/कार्मिक, अब्दुल आला/मुख्य वाणिज्य लिपिक/सीवान, हरेराम वर्मा/मुख्य चल टिकट निरीक्षक/बलिया, विनय कुमार श्रीवास्तव/मुख्य चल टिकट निरीक्षक/छपरा, विभय बिहार सिन्हा/वाणिज्य अधीक्षक/छपरा, अब्दुल स्लैम खां/ट्रेन मैनेजर/वाराणसी,जवाहर लाल मंडल/ट्रेन मैनेजर/छपरा, प्रेम चन्द राम/स्टेशन अधीक्षक/तरांव, अनिल कुमार सिंह/स्टेशन अधीक्षक/ थावे राम बड़ाई/जेनिटर/सीवान, पी.एन.तिवारी/लोको पायलट/गोरखपुर, जी.एस.एक्का/मुख्य लोको निरीक्षक/छपरा, जगदीश सिंह/लोको पायलट/वाराणसी, धनंजय कुमार शर्मा/जे.ई.सिगनल/वाराणसी, गिरीश प्रसाद/वरिष्ठ तकनीशियन/तमकुही रोड, प्यारे लाल/कार्यालय अधीक्षक/छपरा, अनुपम पाल/कार्यालय अधीक्षक इंजी/वाराणसी, अखिलेश कुमार सिंह/सी.से.ई./कार्य दक्षिण/वाराणसी, हिदुल्लाह/हेल्पर खलासी/बलिया, सुरेश प्रसाद मंडल/ट्रैक मैन/मऊ,बनारसी/ट्रैक मैन/सीवान एवं बनारसी यादव/ट्रैक मैन/वाराणसी आदि कर्मचारी शामिल थे।

Loading...

Check Also

ईडी से परेशन जयश्री गायत्री फूड्स की निदेशक पायल मोदी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com