ब्रेकिंग:

नेशनल टीचिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस की शिक्षिका सुश्री सृष्टि भारती एवं सी.एम.एस. चौक कैम्पस की शिक्षिका सुश्री फहमीन एरम सिद्दीकी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग कोशेन्ट टेस्ट (सेन्टा टी.क्यू.) में अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी शिक्षकों को तीन मुख्य मानकों सब्जेक्ट एक्सपर्टाइज, क्लासरूम कम्युनिकेशन एवं एलीमेन्ट्स ऑफ वर्बल कम्युनिकेशन पर आँका गया तथापि सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सी.एम.एस. शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं सेन्टा टीचिंग कोशेन्ट डिजिटल बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया है। अब ये शिक्षिकायें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले सेंटा टीचिंग प्रोफेशनल ओलम्पियाड में प्रतिभाग करेंगी। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने दोनों शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सेंटा टीचिंग टेस्ट अपने आप में देश भर के शिक्षकों के लिए शिक्षण उत्कृष्टता का प्रमाण है, जिसे पूरे देश में सराहा जाता है। सेन्टा टीचिंग कोशेन्ट टेस्ट का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षणेतर प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करना है। इस अनूठी प्रतियोगिता में विषयवार ज्ञान, अनुभव एवं उच्च शैक्षणिक मानकों के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाता है। इस प्रकार, शिक्षकों की क्षमताओं को पहचानकर एवं उनकी प्रतिभाओं का विकास कर शिक्षणेतर कार्यो में उनके प्रदर्शन में गुणात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।

Loading...

Check Also

सांस्कृतिक युवोत्सव एवं कवि सम्मेलन में साहित्य और संस्कृति का भव्य संगम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गोमती नगर स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में महाकुंभ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com