ब्रेकिंग:

सांस्कृतिक युवोत्सव एवं कवि सम्मेलन में साहित्य और संस्कृति का भव्य संगम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गोमती नगर स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ नीलम के संयोजन में महाकुंभ 2025 के तहत सोमवार 27 जनवरी को सांस्कृतिक युवोत्सव एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल साहित्य और संस्कृति का प्रतीक रहा, बल्कि इसमें राजनीति, कला और रंगमंच से जुड़े कई विशिष्ट हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरव प्रदान किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पदम भूषण सम्मान से सम्मानित हृदय नारायण दीक्षित रहे। उन्होंने महाकुंभ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महिमा पर अपने विचार रखे। उनके साथ विधानसभा सदस्य ओ.पी. श्रीवास्तव और डॉ. दिलीप अग्निहोत्री ने भी महाकुंभ की महिमा बताई!

कार्यक्रम में विशेष अतिथि रिंकल शर्मा ने नाटक के सचित्र वर्णन के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। उनकी रचनाओं और दृष्टिकोण ने कार्यक्रम को और अधिक समृद्ध बना दिया।

कार्यक्रम की भव्यता और उद्देश्य
आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को साहित्य, संस्कृति और कुंभ की परंपरा से जोड़ना था। कार्यक्रम का संयोजन प्रख्यात पत्रकार अमिताभ नीलम ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हैं बल्कि युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़ने का भी संदेश देते हैं।

साहित्य और कला का अद्भुत संगम
कार्यक्रम में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से महाकुंभ की महिमा और उसकी सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला। हास्य कवि पंकज प्रसून ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को गुदगुदाया, वहीं शिखा श्रीवास्तव ने महाकुंभ के महत्व पर अपनी विशेष कविताएं प्रस्तुत कीं। राजेश श्रीवास्तव की बेटी पर आधारित भावपूर्ण कविताएं श्रोताओं के दिलों को छू गईं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चंदर ने की साथ है कात्यानी सिंह,सौरभ त्रिपाठी, आदि कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी!

कार्यक्रम में रचना अमिताभ, राजीव शर्मा, अनिल सिंह, रविंदर शर्मा, आरपी राय, अशोक चकलादर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, जेपी शुक्ल, नवेंदु प्रताप सिंह, मुकुल मिश्रा, अभिषेक यादव, रोहन सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे ! संचालन विक्रम राव एवं अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से किया ! कार्यक्रम में आये हुए सभी विशिष्ट आगंतुकों एवं श्रोतागणों का अमिताभ नीलम द्वारा आभार व्यक्त किया गया !

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण युवाओं का हुनर देखेगा देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / आगरा : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com