सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : पूर्वाेत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु निम्नलिखित एक्सप्रेस गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत रहेगा।
मार्ग परिवर्तन-
- लोकमान्य तिलक टमिनस से 28, 29 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर नही रूकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 09.30 बजे पहुँचकर 09.35 बजे छूटेगी।
- दुर्ग से 28, 29 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं., प्रयाग स्टेशनों पर नही रूकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 11.30 बजे पहुँचकर 11.35 बजे छूटेगी।
- लोकमान्य तिलक टमिनस से 28, 29 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं., प्रयाग एवं फाफामऊ स्टेशनों पर नही रूकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.20 बजे पहुँचकर 07.25 बजे छूटेगी।
- लोकमान्य तिलक टमिनस से 28, 29 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीना-सागर-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टमिनस से 29 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-जफराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नही रूकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.30 बजे पहुँचकर 07.35 बजे छूटेगी।
- लोकमान्य तिलक टमिनस से 28 जनवरी, 2025 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-जफराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नही रूकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.30 बजे पहुँचकर 07.35 बजे छूटेगी।
- गोरखपुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जफराबाद-जंघंई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जफराबाद-वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नही रूकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.20 बजे पहुँचकर 16.25 बजे छूटेगी।
- छपरा से 03 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जफराबाद-जंघंई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जफराबाद-वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नही रूकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.20 बजे पहुँचकर 16.25 बजे छूटेगी।
- पुणे से 29 जनवरी, 2025 को चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी- वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नही रूकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.50 बजे पहुँचकर 15.55 बजे छूटेगी।
- लोकमान्य तिलक टमिनस से 03 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-ज्ञानपुर-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नही रूकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.00 बजे पहुँचकर 16.05 बजे छूटेगी।
- जयनगर से 28, 29 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज जं.- मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर नही रूकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02.30 बजे पहुँचकर 02.35 बजे छूटेगी।
- छपरा से 03 एवं 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी- प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं., प्रयाग स्टेशनों पर नही रूकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.40 बजे पहुँचकर 15.45 बजे छूटेगी।
- लोकमान्य तिलक टमिनस से 03 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-मड़ियाँहू-जौनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं., प्रयाग स्टेशनों पर नही रूकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 08.00 बजे पहुँचकर 08.05 बजे छूटेगी।
- गोरखपुर से 29, 30 जनवरी तथा 03 एवं 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं.- मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी फफामऊ, प्रयाग, प्रयागराज जं., नैनी स्टेशनों पर नही रूकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.18 बजे पहुँचकर 16.23 बजे छूटेगी।
- बलिया से 29, 30 जनवरी तथा 03 एवं 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ-कानपुर संेट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।
- गोरखपुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-सतना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-भीमसेन-सतना के रास्ते चलाई जायेगी।
- नई दिल्ली से 28, 29 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12310 नई दिल्ली-राजेन्द्र नगर टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-मिर्जापुर-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन- - भिवानी से 27 जनवरी से 03 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 14118 भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस प्रयागराज जं. के स्थान पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 09.40 बजे पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी।
- प्रयागराज जं. से 28 जनवरी से 04 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 14117 प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 18.20 बजे चलाई जायेगी।
- गोरखपुर से 27 जनवरी से 04 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22549 गोरखपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस प्रयागराज जं. के स्थान पर लखनऊ 10. 20 बजे पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी।
- प्रयागराज जं. से 27 जनवरी से 04 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22550 प्रयागराज-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रयागराज जं. के स्थान पर लखनऊ से 18.25 बजे चलाई जायेगी।
प्रयागराज जं0 स्टेशन पर गाड़ियों की शंटिंग एवं इंजन बदलने में लगने वाले समय में बचत हेतु निम्न एक्सप्रेस गाड़ियों में दोनों तरफ इंजन लगाये जायेंगे।
28 जनवरी से 03 फरवरी,2025 तक चलने वाली 11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस, 29 जनवरी एवं 04 फरवरी,2025 को चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस, 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस, 15074 टनकपुर-सिगरौली एक्सप्रेस, 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस, 15073 सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में दोनों तरफ इंजन लगाये जायेंगे, जिससे गाड़ियों के संचलन समय में बचत के साथ यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी ।
Loading...