सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने मंगलवार 21 जनवरी, 2025 को महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में लखनऊ मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा डिजाइन किये गये डिवीजनल सिस्टम मैप तथा एसेट्स मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन रिमोट का बटन दबाकर किया। इस अवसर पर प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ मंडल के अधिकारी उपस्थित थे।
इस डिवीजनल सिस्टम मैप तथा एसेट्स मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से रेलवे स्टेशनों, समपारों, गुड्स शेड, रोड साइड मशीनरी, ए.आर.टी. ए.आर.एम.ई. साइडिंग्स, सिगनल एवं टी.आर.डी. एसेट्स, आर.पी.एफ./मजिस्ट्रेट/जी.आर.पी. थाना, अस्पतालों इत्यादि के लोकेशन को गूगल मैप द्वारा आसानी से एक्सेस किया जा सकता है तथा डेटा को क्लाउड के एस.क्यू.एल. सर्वर पर स्टोर किया जा सकता है।
लखनऊ मंडल के डिवीजनल सिस्टम मैप को https://nerljnasseetmaps.in/StationLocation लिंक द्वारा मोबाइल, डेस्कटॉप एवं लैपटॉप पर एक्सेस किया जा सकता है। यह व्यवस्था पासवर्ड प्रोटेक्टेड है, जिसका एक्सेस शाखा अधिकारियों के पास रहेगा। इससे सभी सम्बन्धित सूचनायें एक ही स्थान से प्राप्त हो जायेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने संरक्षा विभाग के डिवीजनल सिस्टम मैप का उद्घाटन किया
Loading...