हसीब सिद्दीक़ी, लखनऊ : यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में पत्रकार स्वर्गीय सहदेव माली की स्मृति में आयोजित तहरी भोज में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नौकरशाह और राजनेता, पत्रकार शामिल हुए।
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन और यूपी प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकारों का आभार व्यक्त किया कहा कि महाकुंभ के कवरेज में जिस कौशल का परिचय दिया है उससे पर्यटन क्षेत्र में विश्व स्तर पर उत्तर प्रदेश की क्षवि को अपार लाभ मिला है। उन्होंने सभी पत्रकारों को महाकुंभ आने का निमंत्रण भी दिया।
तहरी भोज में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री/ गृह एवं सूचना संजय प्रसाद और अपर सूचना निदेशक अंशुमन राम त्रिपाठी, प्रमुख सचिव खाद्य औषधि रंजन कुमार , जॉइंट सेक्रेटरी लखनऊ विकास प्राधिकरण अजीत प्रताप सिंह और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए ।
राजनेताओं में विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, विधायक राजेश्वर सिंह , विधायक योगेश शुक्ला, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, सपा के मीडिया प्रभारी आशीष यादव उर्फ सोनू, सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, सपा प्रवक्ता दीपक रंजन, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे, मुकेश सिंह चेयरमैन यूपी इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स, भाजपा युवा नेता सोनू सिंह, उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह बब्बू, लखनऊ दुग्ध उत्पादन संघ अध्यक्ष शिखा तोमर प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह यूनियन के प्रादेशिक अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, महामंत्री प्रेमकांत तिवारी और लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिव शरण सिंह तथा महामंत्री विश्वदेव राव मेहमानों का स्वागत किया।