ब्रेकिंग:

तिरुपति – बनारस – विजयवाड़ा कुम्भ मेला विशेष ट्रेन का संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ -2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु 07107/07108 तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन तिरुपति से 18 जनवरी तथा 08, 15 एवं 22 फरवरी, 2025 को तथा बनारस से 20 जनवरी तथा 10, 17 एवं 24 फरवरी, 2025 को 04 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
07107 तिरुपति-बनारस कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 18 जनवरी तथा 08, 15 एवं 22 फरवरी, 2025 को तिरुपति से 20.55 बजे प्रस्थान कर गुडूर से 22.40 बजे, नेल्लूर से 23.10 बजे, दुसरे दिन ओंगोल से 00.40 बजे, चीराला से 01.30 बजे, तेनाली से 02.15 बजे, विजयवाड़ा से 03.05 बजे, एलूरू से 04.00 बजे, ताडेपल्लिगूंडेम से 04.45 बजे, निडदवोलु जं. से 05.05 बजे, राजमंड्री से 05.35 बजे, सामलकोट से 06.40 बजे, अन्नवरम से 07.00 बजे, एलमंचिली से 07.55 बजे, अनकापल्ली से 08.15 बजे, दुव्वाडा से 11.00 बजे, सिम्हाचलम उत्तर से 12.20 बजे, पेन्दुर्ति से 12.30 बजे, कोत्तवलसा से 12.40 बजे, विजयनगरम से 13.15 बजे, बोब्बिलि जं. से 14.00 बजे, पार्वतीपुरम से 14.22 बजे, रायगड़ से 15.20 बजे, मुनिगुड़ा से 16.27 बजे, केसिंगा से 17.27 बजे, टिटिलागढ़ से 17.55 बजे, बलांगीर से 18.42 बजे, बरगढ़ रोड से 19.42 बजे, सम्बलपुर से 20.40 बजे, झारसुगुड़ा जं. से 21.22 बजे, राउरकेला से 23.10 बजे, तीसरे दिन हटिया से 02.20 बजे, रांची से 02.45 बजे, मूरी से 04.00 बजे, बरकाकाना से 05.40 बजे, टोरी से 06.47 बजे, लातेहार से 07.20 बजे, बरवाडीह जं. से 07.57 बजे, डालटनगंज से 08.27 बजे, गढ़वा रोड जं. से 09.25 बजे, जपला से 10.27 बजे, सोन नगर से 11.27 बजे, डेहरी ऑन सोन से 11.47 बजे, सासाराम से 12.10 बजे, भभुआ रोड से 12.47 बजे, चन्दौली मझवार से 13.17 बजे, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. 14.30 बजे, काशी से 15.02 बजे तथा वाराणसी 15.15 बजे छूटकर बनारस 15.45 बजे पहुँचेगी।
07108 बनारस-विजयवाड़ा कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 20 जनवरी तथा 10, 17 एवं 24 फरवरी, 2025 को बनारस से 17.30 बजे प्रस्थान कर वाराणसी 17.45 बजे, काशी से 18.02 बजे, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. से 19.15 बजे, चन्दौली मझवार से 19.35 बजे, भभुआ रोड से 19.57 बजे, सासाराम से 20.22 बजे, डेहरी ऑन सोन से 20.42 बजे, सोन नगर से 20.55 बजे, जपला से 21.37 बजे, गढ़वा रोड जं. से 23.15 बजे, डालटनगंज से 23.47 बजे, दूसरे दिन बरवाडीह जं. से 00.17 बजे, लातेहार से 00.52 बजे, टोरी से 01.22 बजे, बरकाकाना से 03.20 बजे, मूरी से 04.40 बजे, रांची से 06.25 बजे, हटिया से 06.50 बजे, राउरकेला से 10.00 बजे, झारसुगुड़़ा जं. से 12.05 बजे, सम्बलपुर से 13.10 बजे, बरगढ़ रोड से 13.57 बजे, बलांगीर से 15.02 बजे, टिटिलागढ़ से 16.10 बजे, केसिंगा से 16.32 बजे, मुनिगुड़ा से 17.32 बजे, रायगड़ से 18.55 बजे, पार्वतीपुरम से 19.37 बजे, बोब्बिलि जं. से 20.00 बजे, विजयनगरम से 20.55 बजे, कोत्तवलसा से 21.22 बजे, पेन्दुर्ति से 21.32 बजे, सिम्हाचलम उत्तर से 21.45 बजे, दुव्वाडा से 23.25 बजे, अनकापल्ली से 23.40 बजे, तीसरे दिन एलमंचिली से 00.05 बजे, अन्नवरम से 00.45 बजे, सामलकोट से 01.10 बजे, राजमंड्री से 01.50 बजे, निडदवोलु जं. से 02.25 बजे, ताडेपल्लिगुडेम से 02.40 बजे तथा एलूरू से 03.20 बजे छूटकर विजयवाड़ा से 05.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 09, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।
Loading...

Check Also

महाकुंभ में मंडल की महिला कर्मचारियों की सहभागिता और कार्य शैली प्रदान कर रही है उत्तम यात्री सेवाएं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग जं / फाफामऊ जं / प्रयागराज संगम : …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com