ब्रेकिंग:

पौष पूर्णिमा एवं मकर संक्रांति पर रेल यात्री सेवा एवं भीड़ नियंत्रण की नीतियों का किया गया सफल संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : महाकुंभ के अंतर्गत कार्य करते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल ने गत 13 एवं 14 जनवरी को पौष पूर्णिमा एवं मकर संक्रांति पर्वों के पहले दो स्नानों पर प्रयाग जं. तथा फाफामऊ जं. स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों की यात्रा को निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करते हुए सुगम बनाने का सफलतापूर्वक कार्य किया :-

• प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशन पर टिकट चेकिंग, टिकट बुकिंग कार्य सहित अन्य वाणिज्य संबंधी सेवाओं के लिए 380 कर्मचारियों को अलग अलग पालियों में कार्य करने के लिए लगाया गया I

• स्काउट एवं गाइड संस्था के 60 एवं सिविल डिफेन्स के 28 कर्मचारियों को भी भीड़ प्रबंधन एवं यात्री सेवा हेतु कार्य करने के लिए अलग अलग स्थानों पर लगाया गया I

• यात्रियों के खानपान के लिए प्रयाग जं.पर 10 एवं फाफामऊ जं. स्टेशन पर 08 फूड यूनिटों की व्यवस्था की गई है I जबकि एक जलपान गृह प्रयाग जं. एवं एक जलपान गृह फाफामऊ जं. स्टेशन पर उपलब्ध हैI

• इन स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा हेतु कुल रेल सुरक्षा बल के 1440 कर्मचारियों को तैनात किया गया I 03 प्रशिक्षित डॉग और इनके 06 हैन्डलर कार्य कर रहे हैं I
• दिनांक 13 को 1543 (02 केस रेफ़रेल सहित ) एवं दिनांक 14 को 1488 (04 केस रेफ़रेल सहित ) कुल 3031 मरीजों का उपचार किया गया I
• प्रयाग जं.,फाफामऊ जं. तथा प्रयागराज संगम स्टेशन पर 300 सीसीटीवी कैमरों द्वारा 18 टी वी स्क्रीन के माध्यम से एकीकृत कमांड सेंटर में 50 कर्मचारियों द्वारा 24 घंटे निगरानी की जा रही हैI
• दिनांक 13 को 10 ट्रेन एवं दिनांक 14 को 10 ट्रेन कुल 20 मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया I

Loading...

Check Also

लखनऊ खादी फैशन शो : रैम्प पर बिखरा खादी का जलवा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार शाम इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com