ब्रेकिंग:

सहकारिता राज्यमंत्री राठौर ने किया ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : ड्रोन तकनीक ने सहकारिता क्षेत्र में एक नई क्रांति का सूत्रपात किया है। तकनीक से देश ही नहीं उत्तर प्रदेश का भी विकास हो रहा है, जिसमें सहकारिता क्षेत्र भी कहीं छूटा नहीं है। ग्रामीण महिलाओं (ड्रोन दीदियों) को रोजगार तथा सक्षम बनाने के लिए प्रथम चरण में तीन बैच का एक साथ 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण एवं कृषि के क्षेत्र में इसके प्रयोग पर अत्यधिक बल दिया जा रहा है तथा राज्य सरकार उनके सपने को साकार करने हेतु कटिबद्ध है।
यह बातें उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने लखनऊ के आई.सी.सी.एम.आर.टी. में ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि ड्रोन तकनीक न केवल कृषि क्षेत्र में उपयोगी है, बल्कि सहकारिता क्षेत्र में इसकी व्यापक संभावनाएं हैं। इससे सहकारी समितियों के कार्यों को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाया जा सकता है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि ड्रोन का उपयोग सहकारी समितियों की भूमि के सर्वेक्षण, फसल की निगरानी, उर्वरकों के वितरण और आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों में किया जा सकता है। यह तकनीक समय और संसाधनों की बचत के साथ-साथ उत्पादन को बढ़ाने में सहायक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है। ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम से युवाओं को तकनीकी ज्ञान मिलेगा, जिससे वे सहकारिता क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपना योगदान दे सकें।
प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में शाहजहांपुर, गाजियाबाद, अमरोहा, जौनपुर जनपद से 60 ग्रामीण महिलाओं को निःशुल्क 15 दिवसीय महिला ड्रोन पायलट प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के साथ ही प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आवास एवं खानपान की भी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही राज्य सरकार की युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एमबीए पाठ्यक्रम के 50 छात्र/छात्राओं को टेबलेट वितरण भी किया गया। सहकारिता मंत्री ने आईसीसीएमआरटी में कक्षाओं, लैब, छात्रावास आदि के जीर्णाेद्धार हेतु योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू ने करते हुए कहा कि संस्थान गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्रदान करे, जिससे कृषि क्षेत्र में अधिक लाभ दिया जा सके। प्रशिक्षण में ड्रोन संचालन के साथ-साथ उपकरण की भी जानकारी दी जाए।
आईसीसीएमआरटी के निदेशक राजीव यादव ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन से महिलाओं के लिए नये रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। संस्थान नये कीर्तमान स्थापित करने में सफल होगा।
इस अवसर पर आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता अनिल कुमार सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे !

Loading...

Check Also

महाकुंभ में उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा यात्री सेवा एवं भीड़ नियंत्रण की नीतियों का किया गया सफल संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग/ फाफामऊ : महाकुंभ के अंतर्गत प्रयाग क्षेत्र में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com