ब्रेकिंग:

महाकुम्भ – 2025 के पावन पर्व पर गोरखपुर – झूसी – गोरखपुर खंड पर 01 जोड़ी कुम्भ विशेष गाड़ी का संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ – 2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु 05104/05103 गोरखपुर – झूसी – गोरखपुर कुम्भ विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 17, 18, 19, 22, 23 एवं 24 जनवरी, 2025 को तथा झूसी से 18, 19, 20, 23, 24 एवं 25 जनवरी, 2025 को 06 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05104 गोरखपुर-झूसी कुम्भ विशेष गाड़ी 17, 18, 19, 22, 23 एवं 24 जनवरी, 2025 को गोरखपुर से 20.30 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 21.10 बजे, गौरी बाजार से 21.26 बजे, देवरिया सदर से 22.00 बजे, भटनी से 22.28 बजे, सलेमपुर से 22.50 बजे, बेलथरा रोड से 23.15 बजे, दूसरे दिन मऊ से 00.05 बजे, औंड़िहार से 01.06 बजे, वाराणसी सिटी से 02.10 बजे, वाराणसी जं. से 02.30 बजे, बनारस से 02.50 बजे, माधो सिंह से 03.35 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03.57 बजे, हंडिया खास से 04.27 बजे छूटकर झूसी 05.00 बजे पहुँचेगी।
05103 झूसी-गोरखपुर कुम्भ विशेष गाड़ी 18, 19, 20, 23, 24 एवं 25 जनवरी, 2025 को झूसी से 07.45 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 08.28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 08.51 बजे, माधो सिंह से 09.05 बजे, बनारस से 09.55 बजे, वाराणसी जं. से 10.20 बजे, वाराणसी सिटी से 11.00 बजे, औड़िहार से 11.40 बजे, मऊ से 12.50 बजे, बेलथरा रोड से 13.31 बजे, सलेमपुर से से 13.52 बजे, भटनी से 14.22 बजे, देवरिया सदर से 14.55 बजे, गौरी बाजार से 15.30 बजे तथा चौरी चौरा से 15.46 बजे छूटकर गोरखपुर 16.25 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 20 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

Loading...

Check Also

77वें सेना दिवस पर सूर्या कमान स्थित युद्ध स्मारक “स्मृतिका” पर सेनगुप्ता द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : आज 77वें सेना दिवस पर लखनऊ छावनी स्थित सूर्या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com