ब्रेकिंग:

महाकुम्भ हेतु गुरुवार 16 जनवरी को 10 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : महाकुम्भ-2025 में मकरसंक्रांति के बाद – पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों से / के लिए मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन निम्नवत किया जायेगा ।

  • 16 जनवरी, 2025 को 01455 पुणे-मऊ मेला विशेष गाड़ी, पुणे से 10:10 बजे वाया प्रयागराज छिवकी चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 22:00 बजे मऊ पहुँचेगी।
  • 16 जनवरी, 2025 को 01661 रानी कमलापती-बनारस मेला विशेष गाड़ी, रानी कमलापती से 11.10 बजे वाया प्रयागराज छिवकी चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी।
  • 16 जनवरी, 2025 को 09413 साबरमती-बनारस मेला विशेष गाड़ी, साबरमती से 11:00 बजे वाया प्रयागराज छिवकी चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 14:45 बजे बनारस पहुँचेगी।
  • 16 जनवरी, 2025 को 05267 मुजफ्फरपुर-झूंसी मेला विशेष गाड़ी,मुजफ्फरपुर से 17:15 बजे वाया प्रयागराज छिवकी चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 09:55 बजे झूंसी पहुँचेगी।
  • 16 जनवरी, 2025 को 05160 झूंसी-भटनी मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 23:15 बजे वाया प्रयागराज छिवकी चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 07:45 बजे भटनी पहुँचेगी।
  • 16 जनवरी, 2025 को 05268 झूंसी-मुजफ्फरपुर मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 12:00 बजे वाया प्रयागराज छिवकी चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 00:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी।
    बनारस-प्रयागराज के मध्य मेला विशेष रिंग रेलगाडियां:-
  • 16 जनवरी, 2025 को 04114 बनारस-प्रयागराज मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, बनारस से 04:25 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 08:00 बजे प्रयागराज पहुँचेगी।
  • 16 जनवरी, 2025 को 04112 बनारस-प्रयागराज मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, बनारस से 17:10 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 21:00 बजे प्रयागराज पहुँचेगी।
  • 16 जनवरी, 2025 को 04111 प्रयागराज-बनारस मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, प्रयागराज से 06:00 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 08:20 बजे बनारस पहुँचेगी।
  • 16 जनवरी, 2025 को 04113 प्रयागराज-बनारस मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, प्रयागराज से 17.30 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 19:50 बजे बनारस पहुँचेगी।

ज्ञातव्य हो की पौष पूर्णिमा एवं मकर संक्रांति के अवसर पर 12 जनवरी से 15 जनवरी तक कुल 96 मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन वाराणसी मंडल द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया है ।
मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा राष्ट्रीय गाड़ी पूछताछ प्रणाली (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

Loading...

Check Also

कांग्रेस को हल्के में मत लेना, हाथ की करामात से बदलेंगे बीजेपी के हालात : राहुल गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : “पहले नरेंद्र मोदी 400 पार की बात कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com