ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा कुंभ स्पेशल एवं रिंग रेल स्पेशल ट्रेनों का किया जा रहा संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग : महाकुंभ में आए हुए श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा शुक्रवार 17 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 के मध्य (28, 29 और 30 जनवरी को नहीं चलेगी ) कुंभ स्पेशल एवं रिंग रेल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्न है :

गाड़ी संख्या 04251 प्रयाग जंक्शन से अयोध्या कैंट (40 ट्रिप)

यह ट्रेन प्रयाग जं. से समय रात्रि 20:30 पर रवाना होगी एवं मार्ग में फाफामऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, सुल्तानपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए रात्रि 23:55 पर अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04252 अयोध्या कैंट से प्रयाग जंक्शन (40 ट्रिप)

यह ट्रेन अयोध्या कैंट से समय 15:45 पर अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी एवं मार्ग में सुल्तानपुर, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, फाफामऊ स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए प्रयाग जंक्शन रेलवे स्टेशन पर समय 19:55 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04253 फाफामऊ से अयोध्या कैंट (40 ट्रिप)

यह गाड़ी फाफामऊ से समय 11:15 पर प्रस्थान करेगी एवं मार्ग में मां बिल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, सुल्तानपुर स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए समय 14:45 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04254 अयोध्या कैंट से फाफामऊ (40 ट्रिप)

यह गाड़ी अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से समय प्रातः 6:15 पर अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी एवं मार्ग में सुल्तानपुर, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ स्टेशन पर ठहराव लेते हुए समय 10:15 बजे फाफामऊ स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04255 रिंग रेल स्पेशल

यह ट्रेन प्रयाग जं.-अयोध्या कैंट-लखनऊ-रायबरेली-ऊंचाहार होते हुए प्रयाग जं. रेल मार्ग पर संचालित की जाएगी जिसके आगमन एवं प्रस्थान का विवरण निम्नलिखित है :

ये ट्रेन प्रयाग जं. स्टेशन से सुबह 05:35 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी जिसका फाफामऊ स्टेशन पर आगमन समय 05:49 एवं प्रस्थान 05:51 बजे, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ स्टेशन पर आगमन 7:10 प्रस्थान 7:15 बजे, सुल्तानपुर स्टेशन पर आगमन समय 8:15 एवं प्रस्थान 8:20, अयोध्या कैंट स्टेशन पर आगमन समय 10:10 एवं प्रस्थान 10:40, रुदौली स्टेशन पर आगमन 11:29 एवं प्रस्थान 11:30 बजे, बाराबंकी स्टेशन पर आगमन 12:46 एवं प्रस्थान 12:48 बजे, मल्हौर स्टेशन पर आगमन 13:29 प्रस्थान 13:30 बजे, लखनऊ आगमन 14:10 बजे एवं प्रस्थान 14:40 बजे, बछरावां स्टेशन पर आगमन 16:09 एवं प्रस्थान 16 :10 रायबरेली 17:14 और प्रस्थान 17:16 बजे, अमेठी आगमन 18:35 एवं प्रस्थान 18:36 बजे, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ आगमन 19:33 व प्रस्थान 19:35 बजे, फाफामऊ आगमन 21:16 प्रस्थान 21:18 बजे एवं प्रयाग स्टेशन पर समय 21:30 बजे अपनी यात्रा समाप्त करेगी ।

Loading...

Check Also

भुवनेश सिंह ने पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक / इंफ्रा का पदभार किया ग्रहण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भुवनेश सिंह ने आज 14 जनवरी को पूर्वाेत्तर रेलवे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com