ब्रेकिंग:

भुवनेश सिंह ने पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक / इंफ्रा का पदभार किया ग्रहण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भुवनेश सिंह ने आज 14 जनवरी को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक / इंफ्रा का पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व आप उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल में वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर / समन्वय के पद पर कार्यरत थे।
भुवनेश सिंह ने अपनी बी.टेक (सिविल) की डिग्री गोविन्द बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर से तथा एम.टेक (GEO Tech) की डिग्री आई.आई.टी. दिल्ली से प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त आपने एम.बी.ए की डिग्री (IGNOU) तथा एम.बी.एल. की डिग्री नेशनल लॉ विश्वविद्यालय बंगलुरू से प्राप्त की। आप वर्ष-2005 बैच के भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आई.आर.ई.एस.) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आये। आपकी प्रथम नियुक्ति सहायक मण्डल इंजीनियर / प्रथम, मथुरा [ उत्तर मध्य रेलवे ] में हुई।
अपने अबतक के कार्यकाल के दौरान आपने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर जैसे कार्यकारी इंजीनियर ग्वालियर एवं झॉसी, उत्तर मध्य रेलवे, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर झॉसी, उत्तर मध्य रेलवे आदि पदों पर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक किया।
आपने तकनीकी पाठयक्रम के अन्तर्गत जापान में ’हाई स्पीड’ ट्रेन आपरेशन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। आपको विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेना तथा Travelling में विशेष रूचि है। आपको रेल प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है तथा आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे की देखरेख में पौष पूर्णिमा पर आस्था के पहले स्नान का साक्षी बना लखनऊ मण्डल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ : सोमवार दिनांक 13 जनवरी 2025 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com