सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्लेफिट क्रिकेट क्लब और जिज्ञासा क्रिकेट क्लब के बीच प्लेफिट ग्राउंड पर 20 वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग का मैच खेला गया !
प्लेफिट क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 25.5 ओवर मे 88 रन बनाए ! जिज्ञासा के विनय सिंह ने 5 विकेट और रितेश राय ने 2 विकेट लिए !
जिज्ञासा क्रिकेट अकादमी ने 10 ओवर मे 89 रन बनाकर 8 विकेट से प्लेफिट पर जीत प्राप्त की ! जिज्ञासा के विनय सिंह ने 15 बॉल पर 20 रन एवं रितेश राय ने 30 बॉल पर नाबाद 43 रन बनाये ! विनय सिंह मैन ऑफ द मैच रहे !