ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग एवं मॉडल बायोगैस समूह के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन आज

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग एवं मॉडल बायोगैस समूह के संयुक्त तत्वाधान में गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्त की अध्यक्षता में आज 15 दिसंबर को बायोगैस प्लाण्ट, मल्लाही खेड़ा (नटकुर) सरोजनी नगर, लखनऊ में दोपहर १२ बजे से एक संगोष्ठी आयोजित की जा रही है ।

संगोष्ठी में “एक किसान – एक गाय अभियान” एवं “गो आधारित प्राकृतिक खेती- प्राकृतिक खेती आधारित कुटीर उद्योग” विषय पर मुख्य अतिथि डॉ कमल टावरी (पूर्व IAS,पूर्व सचिव, भारत सरकार), निरंजन गुरु जी (कुलपति, पंचगव्य विद्यापीठम विश्वविद्यालय, चेन्नई) एवं पीo एसo ओझा ( पूर्व सलाहकार, कृषि विभाग, उo प्रo) अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

आज के परिवेश में हमारे समाज को गोवंशों की महत्ता एवं प्राकृतिक कृषि की आवश्यकता समझने की आवश्यकता है । अतः जनमानस को गोवंश आधारित पंचगव्य उत्पादों एवं जैविक खेती की अवधारणा को साकार करने तथा जागृत करने हेतु इस संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।

Loading...

Check Also

आईसीआईसीआई प्रू लाइफ ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के 99.04 % क्लेम सिर्फ 1.2 दिनों में निपटाए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने जुलाई 2024 से सितंबर 2024 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com