सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : काकोरी कन्या इंटर कॉलेज के स्थापना दिवस एवं विद्यालय के संस्थापक मरहूम शरफ़ ज़मीर अलवी की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थापक दिवस काकोरी कन्या इंटर कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय शरफ जमीर अल्वी के जन्म दिवस 12 दिसंबर के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष उनका 77 वां जन्म दिवस मनाया गया। हर वर्ष कुछ ना कुछ नए कार्यक्रम भी होते आ रहे हैं। इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बच्चों के द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का भी आयोजन हुआ, जिसका फीता समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने काट कर शुभारम्भ किया। स्वर्गीय सरफ जमीर अल्वी जो कि बालिकाओं की शिक्षा के पक्षधर रहे। उन्होंने काकोरी में सर्वप्रथम कन्या इंटर कॉलेज की नीव डाली। उनका मानना था जब तक समाज में बालिकाएं शिक्षित नहीं होंगी तब तक देश और समाज को विकसित नहीं किया जा सकता। उनकी मृत्यु के बाद विद्यालय का प्रबंधन उनकी पत्नी शबाना अंजुम अल्वी ने बखूबी संभाल रही है।
इस विद्यालय की आधारशिला तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय नेता मुलायम सिंह यादव ने रखी थी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कई झांकियां आजकल मंहगाई आदि पर दिखाई। साथ ही विपत्ति में हार न मानकर संघर्ष करने की प्रेरणा देने वाली प्रस्तुति भी की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि हिन्दू खतरे में हैं जबकि सच्चाई यह है कि हिन्दू न तो कभी खतरे में था और न ही होगा, खतरे में तो योगी और मोदी है, क्योंकि दोनों की ही सरकार खतरे में है और 2027 में इनकी दोनों ही सरकारें जाना तय है। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की नहीं तानाशाही और उसकी सरकार की गुंडागर्दी की जीत है।
कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, प्रदेश महासचिव अताउर्रहमान, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, प्रदेश सचिव राशिद अली, रूप नारायण यादव, विजयश्री गौतम, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रत्याशी सोनू कनौजिया, राजबाला रावत, पूर्व चेयरमैन नजमी खान, टीबी सिंह, भरत यादव, मायाराम वर्मा, खलनायक यादव, सोनीष मौर्य, इब्राहिम मंसूरी, महासचिव इरशाद अहमद गुड्डू, ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के चेयरमैन केसरी राव धारा सिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि बचान सिंह यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रियाज अहमद, स्कूल की प्रधानाचार्य शोमायला अंजुम अल्वी, कोषाध्यक्ष शायन अख्तर अल्वी सहित आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।