ब्रेकिंग:

कुब्रा सैत : ‘ख़्वाबों का झमेला’ की शूटिंग के दौरान हाथ में लगी चोट से उबरने के बारे में खुलकर बात की

सूर्योदय भारत संचार सेवा : भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक, कुब्रा सैत ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को लगातार प्रभावित किया है। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘ख्वाबों का झमेला’ में शहनाज़ के किरदार में उनकी अदाकारी ने उनके करियर में एक और उपलब्धि जोड़ दी है।

फिल्म को जबरदस्त सराहना मिली, और फैंस व दर्शकों ने कुब्रा के अभिनय की जमकर तारीफ की। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि शूटिंग के दौरान उन्होंने एक बड़ी चुनौती का सामना किया।

कुब्रा ने बताया, “मैं ‘शहर लाखोट’ की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन में हादसे का शिकार हो गई थी। मेरी पूरी बाईं बांह कोहनी से फट गई थी। इसके ठीक पांच दिन बाद मुझे ‘ख्वाबों का झमेला’ की शूटिंग करनी थी। मैं बहुत दर्द में थी और डर रही थी कि मैं इसे कैसे संभालूंगी।”

शुक्र है कि उन्हें प्रोड्यूसर हरमन बवेजा और डायरेक्टर दानिश का पूरा समर्थन मिला। कुब्रा ने कहा, “उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और कहा, ‘आ जाओ, हम सब संभाल लेंगे।’ मैं उनके प्रति आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया कि मैं सिर्फ अपने चेहरे, भावनाओं और आंखों के ज़रिये भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हूं।”

आगे की बात करें तो कुब्रा के पास एक रोमांचक प्रोजेक्ट लाइनअप है। वह शाहिद कपूर के साथ ‘देवा’, अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ ‘ सन ऑफ सरदार 2’, और वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और मनीष पॉल के साथ डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी।

Loading...

Check Also

सविता महासभा उप्र की लखनऊ इकाई द्वारा सविता समागम वर्ष – 2024 का भव्य आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रविवार दिनांक 17 नवंबर 2024 को सविता महासभा उत्तर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com