ब्रेकिंग:

सविता महासभा उप्र की लखनऊ इकाई द्वारा सविता समागम वर्ष – 2024 का भव्य आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रविवार दिनांक 17 नवंबर 2024 को सविता महासभा उत्तर प्रदेश की लखनऊ इकाई द्वारा स्थानीय जनेश्वर मिश्र पार्क में सविता, सेन, कर्पूरी ठाकुर व सविता महासभा के सदस्यों, परिवारों, महिलाओं और बच्चों के आपसी मिलन, सामाजिक सहयोग और समाज के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु सविता समागम का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में लगभग 50 परिवारों ने अपने बच्चों माता-पिता के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी परिवारों ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया तथा सविता समागम में पधारने पर धन्यवाद दिया। इसके पश्चात सभी महिलाओं को समाज के विकास व उत्थान के लिए सरकार द्वारा आयोजित लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। महिलाओं , बच्चों, पुरुषों और बुजुर्गों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कला और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अध्यक्ष महोदय द्वारl पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जादूगर शो था जिसको नरेंद्र कुमार, लोको पायलट, उत्तर रेलवे ने प्रदर्शित किया व सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में श्री — ने पुराने मनमोहक गीतों की प्रस्तुति देकर सभी परिवारों का मन जीत लिया। सभी ने इन दोनों कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की। आज के इस कार्यक्रम में परिवार के सभी सदस्यों ने जनेश्वर मिश्र पार्क का भ्रमण किया और आनंद लिया। अंत में आयोजनकर्ता सविता महासभा उत्तर प्रदेश की लखनऊ इकाई ने सभी परिवारों को यादगार स्वरूप एक-एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी का हौसला बढ़ाया। संजोगवश दो वैवाहिक जोड़ों, राजेश श्रीवlस्तव एवं नीलम श्रीवास्तव तथा राजू शर्मा एवं सुधा शर्मा, की वर्षगांठ थी, जिसे बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

रविवार के आयोजन में राजेंद्र प्रसाद सविता (अध्यक्ष), शिवराम शर्मा (उपाध्यक्ष), कैप्टन दिलीप कुमार श्रीवास्तव (महासचिव), अशोक प्रसाद (सचिव), ज्वाला प्रसाद शर्मा (विधि सलाहकार), जितेन्द्र शर्मा (संयुक्त सचिव), राजू कुमार शर्मा (कोषाध्यक्ष), दिनेश शर्मा (संगठन सचिव), अनिल कुमार सविता (लेखापरीक्षक) तथा संरक्षक कैलाश कुमार सविता एवं सुशील कुमार जी ने अपने सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया। आज सविता महासभा उत्तर प्रदेश की कानपुर शाखा के प्रतिनिधि राम सविता (सचिव उत्तर प्रदेश ), विष्णु कुमार सविता (उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ), बिजेंद्र कुमार सविता (प्रधानाचार्य एवं समाजसेवी) ने समागम में पधार कर समागम की सफलता में चार चांद लगा दिए। सविता समागम को सफल बनाने में मोनू वर्मा, शिव कुमार शर्मा, कौशल किशोर, विजेंद्र वर्मा, श्रवण शर्मा, मृदुल शर्मा, डॉ संतोष वर्मा, श्री राजेश श्रीवास्तव, प्रभात वर्मा, अनिल कुमार, श्री राम गोपाल नंद, सुधीर कुमार, विजय शर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, प्रदीप कुमार, सुरेश वर्मा (पूर्व कोषाध्यक्ष), बीरबल सिंह, अनिल मित्रा एवं पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक अमरनाथ वर्मा जी को मिलाकर लगभग 50 परिवारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर समागम को सफल बनाया।

रविवार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के परिवारों में महिलाओं को जागरूकता प्रदान करना, नवीनतम गतिविधियों की जानकारी देना तथा आपसी परिचय प्रदान करना था। आज महिलाओं ने एक दूसरे के परिवारों का वैवाहिक परिचय भी प्राप्त किया। समागम के दौरान जलपान एवं खानपान की बहुत ही अच्छी व्यवस्था थी। रविवार के समागम की लखनऊ स्थित सभी सामाजिक संगठनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी पदाधिकारियो को समागम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए बधाई दी।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने वाराणसी सिटी स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर, शुक्रवार 15 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com