ब्रेकिंग:

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘विकसित भारत’ की ‘भविष्यवादी भारतीय रेल’ को दर्शाता ‘भारतीय रेल मंडप’

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सतीश कुमार ने रेलवे के पवेलियन का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारतीय रेलवे 14 से 27 नवंबर, 2024 तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) – 2024 में भाग ले रहा है। इस वर्ष की थीम, “विकसित भारत @2047”, भारत की 2047 तक आत्मनिर्भर, समृद्ध और अग्रणी राष्ट्र बनने की दृष्टि को समाहित करती है।

भारतीय रेलवे ने हॉल नंबर 4 में ‘फ्यूचरिस्टिक इंडियन रेलवेज’ को दर्शाते हुए एक मंडप स्थापित किया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सतीश कुमार ने रेलवे के मंडप का उद्घाटन किया।

रेलवे ने अपने मंडप में अपनी विकास यात्रा के कई पहलुओं को हाइलाइट किया है। मॉडलों, तस्वीरों और ट्रांसलाइट्स, आदि के माध्यम से उनकी तकनीकी और संरचनात्मक प्रगति का प्रदर्शित किया गया है।

रेलवे मंडप के बाहरी हिस्से में राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के प्रस्तावित साबरमती स्टेशन को दर्शाया गया है। विशेष आकर्षण अंजी पुल और पंबन ब्रिज के मॉडल हैं। भारत की पहली सेमी- हाई स्पीड ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृत भारत ट्रेनों, इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के मॉडल भी प्रदर्शित किए गए हैं।

रेलवे के मंडप में हर आयु वर्ग के लोग दिलचस्पी ले रहे हैं । वंदे भारत स्लीपर का मॉडल दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा रहा है। ऑगमेंटेड रियलिटी वीडियो किशोरों को खूब लुभा रहा है। इंटरैक्टिव स्क्रीन, भारतीय रेलवे और रेलवे की उपलब्धियों के बारे में अधिक जानने के लिए इंटरैक्टिव क्विज, बच्चों का मनोरंजन करने के लिए शैक्षिक, सूचनात्मक और मजेदार होने का लक्ष्य रखती है।
IITF 2024 में रेलवे के मंडप आगंतिलुकों को भारतीय रेलवे की प्रगति पर की जा रही नई पहलों के बारे में जागरूक करेगा।

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव के बाद अखिलेश जी के नेतृत्व में देश का भरोसा बढ़ा है : धर्मेंद्र यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, भिवंडी।समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के समर्थन में आयोजित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com