ब्रेकिंग:

त्यौहारों के लिए तैयार है उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल

दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर लखनऊ मंडल द्वारा की गयीं विशेष तैयारियां

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान उत्तर रेलवे, लखनऊ द्वारा अतिरिक्त भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा के मार्ग-निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में लखनऊ मण्डल की टीम द्वारा रेल यात्रियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने का प्रयास निरंतर जारी है । इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने वाणिज्य विभाग के सभी अधिकारियों, स्टेशन निदेशकों लखनऊ एवं वाराणसी एवं सभी पर्यवेक्षकों को दिवाली और छठ पर्व के दृष्टिगत यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश दिए हैं । सभी प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन निदेशक, स्टेशन प्रबन्धक/अधीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक तथा मुख्य टिकट निरीक्षकों को स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सतर्क निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सुगमतापूर्वक यात्रियों को ट्रेन में बिठाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
यात्रियों की सुगम यात्रा और समस्याओं के त्वरित निदान और निगरानी के लिए मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों तथा वाणिज्य निरीक्षकों की पालीवार तैनाती की गई है। दिवाली व छठ पर्व पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए मंडल के प्रमुख स्टेशनों वाराणसी जं., अयोध्या धाम जं., अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रयाग जंक्शन, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ ,जौनपुर, उन्नाव, बाराबंकी व अकबरपुर आदि स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर शुरू किये गये हैं। इसके अतिरिक्त बुकिंग पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है की वे पर्व के दौरान भीड़ पर सतर्क निगरानी रखें तथा भीड़ होने पर त्वरित रूप से अतिरिक्त काउंटर खुलवाकर भीड़ को नियंत्रित करें। खंड के वाणिज्य निरीक्षकों एवं बुकिंग पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि दीवाली एवं छठ पर्व को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की भीड़ का आँकलन करें। आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध सभी कर्मचारियों द्वारा सभी काउंटर खुलवाना सुनिश्चित करें। प्रमुख स्टेशनो पर उपलब्ध सभी एटीवीएम चालू रखने तथा सभी फैसीलिटेटर ड्यूटी पर रोटेशन में रखे जाने का निर्देश दिया गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों तथा गाड़ियों मे खान-पान की अतिरिक्त उपल्ब्धता, गाड़ियों के कोचों तथा स्टेशनों पर साफ सफाई, स्टेशनों पर गाड़ियों एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं का उद्घोषणा प्रणाली से प्रसारण, स्पेशल गाड़ियों के संचालन सबन्धित सूचना अखबारो मे प्रकाशित करने, सूचना बोर्ड पर सभी यात्री गाड़ियों को नियमित रूप से अपडेट करने हेतु निर्देश जारी कर दिए गए है | इसी क्रम में मण्डल के वाराणसी जं. स्टेशन पर अपर रेल मंडल प्रबंधक,वाराणसी लाल जी चौधरी एवं स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता द्वारा त्योहारों के दौरान होने वाली भीड़ तथा रेलवे की तैयारी का जायज़ा लिया गया। इस दौरान GRP के इंस्पेक्टर एवं RPF ASC तथा सभी विभागों के अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे। स्टाफ को निर्देश दिया गया कि हर पाली में भीड़ की स्थिति को देखकर पहले से तय मानकों अनुसार कार्य किया जाये ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना को समाप्त किया जा सके ।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे द्वारा सोमवार 28.10.2024 को अपने मुख्यालय, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com