ब्रेकिंग:

हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मौर्य

उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया लाभान्वित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ को आत्मनिर्भर, स्वावलम्बी बनाने की दिशा में तथा युवा सम्मेलन व ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन पंजाबी आश्रम, शुकतीर्थ विधानसभा मीरापुर , जनपद मुजफ्फरनगर में किया गया।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम चौपाल में अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र व उत्तर प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार आयी, तब से देश व उ0प्र0 में विकास हुआ है, और लगातार विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाए जैसे- किसान सम्मान निधि योजना ,महिला सशक्तीकरण , प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, कौशल विकास योजना आदि योजनाओ का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थियो को देकर उन्हे लगातार लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भेदभाव नही किया जा रहा है, सबको एक समान अवसर प्रदान किये जा रहे है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री देश को 2047 तक एक विकसित देश बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहें हैं। कहा कि सरकार हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरकार आपके द्वार पर चौपाल के माध्यम से आपकी समस्या एवं निराकरण के लिये उपस्थित है। केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ -सबका विकास के मूल मन्त्र के साथ कार्य कर रही हैं और योजनाओ को धरातल पर लाने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि सडक निर्माण कार्य को प्रगति व सडको का चौडीकरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा शुकतीर्थ में गंगा की अविरल धारा लाने का कार्य भी किया गया है। सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में लगातार युवाओ को आगे बढाने का मौका दिया जा रहा है, और जीते गये खिलाडियो को नौकरी के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 अनिल कुमार, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उ0प्र0 कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण उ0प्र0 गिरीश चन्द यादव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
उप मुख्यमंत्री जी ने टैबलेट वितरण किया, 11 विद्युत सखी को विद्युत बिल प्रिंटिंग मशीन, 4 स्वयं सहायता समूहो को सी0सी0एल0 कैश क्रेडिट लिकेज 24 लाख का डैमो चैक प्रदान किया गया, 03 लाभार्थियो को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत चांबी सौपी गई।
पंजाबी धर्मशाला में विभिन्न विभागो एवं स्वयं सहायता समूहो द्वारा बनाये गये उत्पादो के स्टालो का भी उप मुख्यमंत्री द्वारा अवलोकन किया गया एवं उत्पादो के बारे में जानकारी भी प्राप्त की गई। मंच का संचालन बाल कल्याण समिति के डा0 राजीव कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एम0एल0सी0 वन्दना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 संजीव बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, संदीप मलिक,अन्य गणमान्य नागरिक एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com