Breaking News

रेलवे में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक 2024 “स्वच्छता पखवाड़ा” अभियान आयोजित

’आज “स्वच्छ रेलगाड़ी” अभियान दिल्ली मंडल के रेलवे स्टेशनों पर आयोजित किया गया ।’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारतीय रेलवे पर महात्मा गांधी के सपने को साकार करने और स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए, 2 अक्टूबर को उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए, 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक “स्वच्छता पखवाड़ा” अभियान चलाया जा रहा है।

स्पेशल ट्रेनों में अधिकारियों/पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर चिन्हित ट्रेनों का गहन निरीक्षण किया गया। ट्रेनों मे गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया I यात्रियों का फीडबैक लिया गया और ट्रेन मे ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस स्टाफ (ओ.बी.एच.एस.) के ओ.बी.एच.एस. स्टाफ/पर्यवेक्षकों को उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए पुरस्कार भी दिया गया । कोचों में यह भी सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए साफ-सफाई, गंदगी-निरोधी  पोस्टर उपलब्ध कराए गए ।

Loading...

Check Also

‘मानवत मर्डर्स’ रिलीज से पहले, अशुतोष गोवारिकर ने डीएसपी कुलकर्णी के परिवार को सम्मानित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारतीय सिनेमा के बहुमुखी प्रतिभा के धनी अशुतोष गोवारिकर, जिन्होंने ...