ब्रेकिंग:

उप्र पुलिस को मिलेगी नई ताकत : योगी सरकार ने हथियार खरीद के लिए 90 करोड़ की मंजूरी दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस विभाग को 90 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों की खरीद की मंजूरी दी गई है। इसके अंतर्गत प्रदेश पुलिस के लिए 5600 9MM पिस्टल, 2000 5.56MM राइफल और 40 लाख से अधिक कारतूस खरीदे जाएंगे।अत्याधुनिक हथियारों से अपराधियों पर कसेगी नकेलनई हथियारों की खरीदारी से पुलिस बल और सशक्त होगा, जिससे अपराध और उग्रवाद पर काबू पाने में मदद मिलेगी। 9MM पिस्टल और 5.56MM राइफल अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं और पुलिस की ताकत में अभूतपूर्व वृद्धि करेंगी। इन हथियारों के साथ ही 9MM पिस्टल के लिए 15.50 लाख कारतूस और 5.56MM राइफल के लिए 20 लाख कारतूस खरीदे जाएंगे। इसके अलावा अन्य असलहों के लिए भी 4 लाख कारतूसों की व्यवस्था होगी।पुलिस विभाग को मिलेंगे 500 बॉडी वार्न कैमरेकानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए 500 बॉडी वार्न कैमरे भी पुलिस विभाग को प्रदान किए जाएंगे। इन कैमरों से पुलिस के कार्यों में पारदर्शिता आएगी और अपराधों पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी।यह पहल उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में योगी सरकार का एक अहम कदम है। इसका उद्देश्य पुलिस बल को नवीनतम तकनीक से लैस करना है, ताकि अपराधों पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण किया जा सके।

Loading...

Check Also

पर्वतीय महापरिषद बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरीश कांडपाल और देवेंद्र सिंह चौहान अपने अपने वर्ग में विजयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com