Breaking News

कट एंड स्टाइल ने गुड़गांव में किया अपनी पहली एकेडमी का भव्य शुभारंभ

ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर स्थापित करने वाले लोगों को ब्यूटी इंडस्ट्री लीडर्स बनाने का लक्ष्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गुड़गांव : कट एंड स्टाइल ने गुड़गांव में अपनी पहली एकेडमी का भव्य शुभारंभ किया है। यह नई एकेडमी हेयरस्टाइलिस्ट्स और मेकअप आर्टिस्ट्स बनने की चाह रखने वाले लोगों को प्रशिक्षित करेगी और तेजी से बढ़ती ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री के लिए उन्हें तैयार करेगी।
डायरेक्टर्स श्री दिनेश शर्मा एवं श्री राजेश यादव ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि कट एंड स्टाइल देश भर में 125 से अधिक सैलून्स का आँकड़ा पार कर चुका है। ऐसे में, हम मानते हैं कि इस क्षेत्र में करियर स्थापित करने वाले लोगों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करने का यह उचित समय है। कार्यक्रम में सीईओ आदित्य शर्मा के साथ ही श्री गौरव वर्मा, श्री शमित गर्ग तथा ब्यूटी और वेलनेस सेक्टर की प्रमुख हस्तियाँ शामिल रहीं। इस कार्यक्रम में कट एंड स्टाइल एकेडमी की पहली झलक के साथ लाइव म्यूजिक और स्वादिष्ट भोजन भी शामिल था।
एकेडमी में भर्ती के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं। इसमें हेयरड्रेसिंग (लोरियल आर्थ बिगिनर्स डिप्लोमा, सैलून एसेंशियल, लॉन्ग हेयरड्रेसिंग, क्लासिक कट, मेन्स हेयरड्रेसिंग), मेकअप (बेसिक से एडवांस्ड मेकअप, एयरब्रश मेकअप, बेसिक मेकअप) और ब्यूटी एंड स्किन एस्थेटिक्स (एडवांस्ड स्किनकेयर, बेसिक स्किनकेयर) जैसे कोर्सेस शामिल हैं।

Loading...

Check Also

भारत में मजबूत होती ईएसजी लीडरशिप

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पर्यावरण के अनुकूल बनने के लिए परिवर्तन करने के बढ़ते ...