अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ ।अध्यक्ष, बीबीडी ग्रुप, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन, उ0प्र0 ओलंपिक संघ (यूपीओए) एवं उपाध्यक्ष बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया विराज सागर दास ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। विराज सागर दास ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह पावन अवसर हम सभी को असंख्य ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों की महान कुर्बानियों और त्याग के बाद मिला है।स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर हम सभी को देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने तथा देश के विकास में अपना सतत योगदान देने का संकल्प लेने की आवश्यकता है।
विराज सागर दास ने दी प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, कहा– अपनी विरासत व आजादी के महानायकों के पथ पर चलने का लें संकल्प
Loading...