ब्रेकिंग:

हाईसेंस ने पश्चिमी भारत के ऑफ़लाइन मार्केट में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए बनाई विशेष रणनीति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और एप्लायंस सेक्टर में वैश्विक रूप से एक प्रतिष्ठित कंपनी के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली कंपनी हाईसेंस ने पश्चिमी भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक पहल का ऐलान कर दिया है । कंपनी ने रिटेल नेटवर्क को बढ़ाने और टेलीविजन व एयर कंडीशनर्स जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर‌ फ़ोकस करने‌ का निश्चय किया है । इस रणनीति के तहत कंपनी प्रतिस्पर्धी बाज़ार में अपनी स्थिति को और मज़बूत करने का इरादा रखती है । अपने विकास और विस्तार की रणनीति के तहत कंपनी अब प्रमुख रिटेल और डिस्ट्रिब्यूशन पार्टनरों के साथ साझेदारी कर रही है ताकि वह और अत्याधुनिक किस्म के उत्पादों को बाज़ार में उतार सके और उन्हें किफ़ायती दामों पर उपभोक्ताओं को अपने उत्पाद उपलब्ध करा सके ।

उल्लेखनीय है कि कंपनी की इन साझेदारियों के केंद्र में उपभोक्ता का हित हैं और इसी के बलूबते पर कंपनी भारत के पश्चिमी इलाकों में अहम रूप से अपनी पहुंच बढ़ाने और उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनने की संभावनाओं पर‌ गंभीरतापूर्वक काम‌ कर रही है ।

ग़ौरतलब है कि हाईसेंस नये-नये आधुनिक उत्पादों और उच्च गुणवत्ता के प्रति पूरी तरह से समर्पित कंपनी है जिसके सहारे कंपनी भारतीय बाज़ारों में अपना अलग मकाम बनाने की ख़्वाहिश रखती है । उपभोक्ताओं को सर्वोपरि रखने और उन्हें संतुष्ट करने के समावेशी नज़रिए के बूते कंपनी पश्चिमी भारत के बाज़ारों में अपने विस्तार और एक अग्रणी कंपनी बनने के लिये प्रयासरत है ।

हाईसेंस इंडिया के सीईओ पंकज राणा कहते हैं, “रणनीतिक लिहाज़ से भारत हमारे लिये एक बेहद अहम मार्केट है और विस्तार की हमारी योजनाएं कुछ‌ तरह से बनाईं गईं हैं कि हम बाज़ार में एक अग्रणी लीडर के तौर पर उभर कर सामने आ सकें । इसी के तहत हम अग्रणी वितरकों और प्रमुख रीटेलरों के साथ साझेदारी में 1000 प्रोडक्ट एक्पीरियंस ज़ोन्स की स्थापना करने जा रहे हैं ताकि उपभोक्ता स्वयं हमारे उत्पादों की गुणवत्ता को जांच-परख सकें और इन उत्पादों के लाभ के बारे में जान सकें ।”

हाईसेंस ने अपने ब्रांड के विस्तार के मद्देनज़र ग्लोबल मार्केट में उत्कृष्टता और नये-नये आधुनिक लॉन्च करने‌ की नीति अपनाई है । कम समय में ही ब्रांड ने ख़ुद को एक अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित कर लिया है । OMDIA’s की ग्लोबल टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी शिपमेंट्स के मामले में कंपनी ने विश्व में दूसरा स्थान अर्जित किया तो वहीं साल 2023 में कंपनी ने‌ 100 इंच टीवी के शिपमेंट्स के मामले में पहला स्थान अर्जित किया था । कंपनी की इस उपलब्धि से साफ़ हो जाता है कि दुनिया भर के उपभोक्ताओं का हाइसेंस के उत्पादों में किस क़दर भरोसा बढ़ रहा है ।

ब्रांड बिल्डिंग की रणनीति के तहत हाईसेंस ने अपने टार्गेट ऑडियंस से और गहरे संबंध बनाने के लिए खेल संबंधी आयोजनों के साथ साझेदारी करने की रणनीति को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है । इसी रणनीति के तहत कंपनी ने‌ UEFA EURO चैम्पियनशिप और FIFA वर्ल्ड कप 2022 को स्पॉन्सर किया था । इन‌ सफल आयोजनों के बाद हाईसेंस ने हाल ही में UEFA EURO 2024™ के साथ एक आधिकारिक पार्टनर‌ के रूप में जुड़ने का फ़ैसला किया जिससे खेल समुदाय में उसकी पहुंच पहले से और अधिक बढ़ गई है ।

प्रतिष्ठित खेल आयोजनों के साथ जुड़कर और निरंतर ढंग से अत्याधुनिक व उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की मदद से हाईसेंस बाज़ार में अपनी पहुंच बढ़ाने और वैश्विक रूप से सफलता अर्जित करने के प्रति पूरी तरह से दृढ़ है । ब्रांड के निरंतर विस्तार की प्रक्रिया के बीचउत्पादों की उत्कृष्टता और उपभोक्ताओं की संतुष्टि के प्रति भी कंपनी पूरी तरह से समर्पित है । कंपनी का‌ ध्येय इंडस्ट्री में नित नई ऊंचाइयां हासिल करना‌ है ।

Loading...

Check Also

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता हुआ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com