ब्रेकिंग:

अग्निशमन स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

इटावा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : अग्निशमन स्मृति दिवस एवं अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मौन धारण कर शोक परेड का आयोजन किया गया एवं आम जनमानस को आग से बचाव एवं सावधानियों के सम्बन्ध में जागरूक करने के उद्देश्य से अग्निशमन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
सम्पूर्ण भारत में अग्निशमन स्मृति दिवस मनाया जा रहा है एवं आज से ही अग्नि सुरक्षा सप्ताह भी प्रारम्भ हो रहा है इसी के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में जाकर दिनांक 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर एस.एस फोर्ट स्टिकिन मालवाहक जहाज पर अचानक आग लग जाने के अग्निकाण्ड में शहीद हुए 66 अग्निशमन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी एवं जनपद के समस्त फायर स्टेशनों पर शोक परेड का आयोजन एवं मौन धारण कर प्रभातफेरी तथा जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,तदोपरान्त आग से बचाव,सावधानियाँ और आग लगने पर ध्यान रखने योग्य बातों को लेकर समस्त उपस्थित कर्मियों को एवं इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अग्निकाण्ड को रोकने और बचाव के प्रति सभी कर्मियों को जागरूक करने से बताया गया।
अचानक आग लग जाने की स्थिति से बचाव के संसाधन,फायर सर्विस को पहुँचने से पहले आग पर काबू पाने एवं नुकसान को कम करने, जनहानि एवं आर्थिक नुकसान को होने से बचाने के लिये जनपद में सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से अग्निशमन रैली को झण्डी दिखाकर अग्निशमन कर्मियों को रवाना किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सहित अन्य पुलिस के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

“दिल्ली मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” की शुरुआत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सतर्कता जागरूकता सप्ताह सोमवार 28 अक्टूबर से 3 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com