
अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। एनएफआईआर के महामंत्री एवं जॉइंट फोरम के सह संयोजक डॉ एम राघवैया एवं उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री बी सी शर्मा के निर्देश पर लखनऊ मंडल में ओल्ड पेंशन स्कीम के समर्थन , मंहगाई भत्ते की तीन किश्तों के फ्रीज करने के विरोध तथा पदों के सरेंडर करने के विरोध में लखनऊ मंडल में कराये गए मतदान 29 एवं 30 नवंबर 2023 को कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा कर्मचारियों ने 98% से अधिक हड़ताल के पक्ष में अपना मतदान किया । ओरपीएस की मांग नही माने जाने पर लगभग सभी कर्मचारी हड़ताल पर जाने के पक्ष में हैं। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा कराए गए मतदान का सकारात्मक परिणाम सामने आया है । मण्डल अध्यक्ष, आर पी राव एवं मंडल मंत्री अवधेश दुबे ने संयुक्त बयान में कहा कि यदि ओपीएस की मांग नही मानी गई तो कर्मचारियों के सहयोग से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाएगा।