ब्रेकिंग:

उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने कोटद्वार और दिल्ली के बीच चलने वाली नई रेलगाड़ी सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोटद्वार / देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून से एक वर्चुअल वीडियो लिंक के माध्यम से कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली)-कोटद्वार के बीच रेलगाड़ी सं 14090/14089 की उद्घाटन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया !इस अवसर पर कोटद्वार रेलवे स्टेशन और रेलवे बोर्ड में एक साथ समारोह आयोजित किए गए! उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी एवं मण्डल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद राजकुमार सिंह कोटद्वार स्टेशन पर उपस्थित रहे !

श्रीमती रितु खंडूरी भूषण, स्पीकर लेजिस्लेटिव असेंबली, उत्तराखंड, अनिल बलूनी, संसद सदस्य, राज्य सभा (रेलवे बोर्ड में उपस्थित), तीरथ सिंह रावत, संसद सदस्य, लोकसभा और डॉ. रमेश चंद्र पोखरियाल निशंक पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड और संसद सदस्य, लोकसभा सम्मानित अतिथियों में शामिल हुए, साथ ही, कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

रेलगाड़ी सं.- 14090/14089 की समय सारणी

ट्रेन सं. 14090/14089 कोटद्वार-आनंद विहार ट. (दिल्ली)-कोटद्वार सेवा कोटद्वार (उत्तराखंड) और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (आनंद विहार ट.) के बीच एक सुविधाजनक रात्रिकालीन ट्रेन सेवा प्रदान करेगी।

ट्रेन सं. 14090 कोटद्वार-आनंद विहार ट., कोटद्वार से रात्रि 22:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रातः 04:35 बजे आनंद विहार ट. पहुंचेगी। इसकी वापसी सेवा ट्रेन सं. 14089 आनंद विहार ट. -कोटद्वार एक्सप्रेस, आनंद विहार ट. से रात्रि 21:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 3:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।

यह रेल सेवा दोनों दिशाओं में मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, रूड़की, लक्सर, मुअज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद और सानेह रोड पर रुकेगी। यह एक दैनिक सेवा होगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए एसी-थ्री टियर, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास कोच उपलब्ध होंगे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य के लोगों के लिए यह बहुप्रतीक्षित सेवा प्रदान करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय रेल के प्रति आभार व्यक्त किया।

महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत संबोधन किया और मण्डल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने कोटद्वार स्टेशन पर उपस्थित विशाल जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com