सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई अंडर 19 क्लस्टर बास्केटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के बीच मैच होंगे। इसमें 27 से 29 अक्टूबर तक कई टीमों टूर्नामेंट में शामिल होंगे। माउंट इंडेक्स स्कूल के प्राचार्य श्याम अग्रवाल ने बताया कि माउंट इंडेक्स स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।
इसी के अंतर्गत सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल (बॉयज) अंडर टूर्नामेंट में में प्रदेश के 60 से अधिक सीबीएसई स्कूलों की टीम हिस्सा लेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चीन में हुए एशियन गेम्स में घुड़सवारी में गोल्ड मेडल विजेता इंदौर की सुदीप्ति हजेला रहेगी। खेल अधिकारी अंजन हलदार के मार्गदर्शन में सभी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।