अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, छिंदवाड़ा। बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ाकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण और इसके महत्व को समझाने के लिए छिंदवाड़ा के कन्या शिक्षण परिसर में साइंस आउटरीच गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में सामान्य प्रयोगों के माध्यम से स्कूली बच्चों को दैनिक जीवन में और आसपास घट रही घटनाओं के विज्ञान को समझाया गया। कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रयोग किए और इनके पीछे छुपे विज्ञान के सिद्धांतों को समझा। इन एक्टिविटी में शिक्षकों को भी शामिल किया गया ताकि वह आगे भी इस तरह की एक्टिविटी विद्यालय में अन्य छात्रों के बीच कर सकें और उनमे वैज्ञानिक चेतना का विकास कर सकें।
इन गतिविधियों की आयोजक एवं सोसाइटी की चेयर पर्सन डॉ. मोनिका जैन ने बताया कि साइंस आउटरीच गतिविधियों का आयोजन सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी भोपाल द्वारा किया जा रहा है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से सोसायटी छिंदवाड़ा जिले के तामिया, हर्रई और जुन्नारदेव ब्लॉक में इन गतिविधियों को आयोजित कर रही है।
आज बच्चों ने मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध ए पी जे कलाम का जन्मदिन भी उत्साह के साथ मनाया और उनके कार्यों पर चर्चा की । डा राजीव जैन ने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए अपने कुछ प्रसंग और संस्मरण सुनाए और बताया कि 12 दिसंबर 2012 को डा कलाम हमारी सोसायटी के आमंतरण पर भोपाल आए थे और हमारी टीम के साथ मंच साजा कर स्कूली बच्चों के साथ रूबरू हुए थे वह क्षण हमारे लिए गोरांवित करने वाले थे।
वर्षा खरे ने इन गतिविधियों के लिए संस्था का आभार जताते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा। संस्था ने हमारे छात्रों को एक नई दिशा है। प्रेम लाल उईके जी ने इन गतिविधियों की सराहना की और विज्ञान आधारित प्रतियोगिताओं में विजयी रहे। ट्राइबल्स गर्ल्स इंग्लिश स्कूल की शिक्षिका अलमास मैडम ने भी विद्यार्थियों के बीच अपनी बात रखी।कौन बनेगा विज्ञान का सबसे बड़ा खिलाड़ी और विज्ञान से संबंधित खिलाई गई साप सींडी के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
हैंड्स ऑन एक्सपेरिमेंट आई आई टी गांधीनगर के साइंस कम्युनिकेटर, पंकज गोदरा, ने बच्चों के बीच हैंड्स ऑन गतिविधियां की। इन गतिविधियों में प्रमुख रूप से वायु दाब, न्यूटन के नियम, ध्वनि और प्रकाश से संबंधित गतिविधियां कराईं गई।
वैज्ञानिकों और प्रमुख घटनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी का छात्रों ने आनंद लिया।
सोसायटी के सचिव डॉ. अनिल सिरवैयां ने बताया कि इन गतिविधियों में वैज्ञानिकों और प्रमुख वैज्ञानिक घटनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी बच्चों के लिए सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र है। इस प्रदर्शनी में देश और विदेश के प्रमुख वैज्ञानिकों, उनके कामों और दैनिक जीवन में उपयोग के बारे में बेहद आसान और रोचक तरीके से बताया गया है। इन मुख्य रूप से अल्बर्ट आइंसटीन, श्रीनिवास रामानुजन, सतीशचंद्र, शंकुलता देवी, होमी जहांगीर भाभा, मैडम क्यूरी, चंद्रशेखर, मेघनाथ साहा, बौद्धिक संपदा अधिकार, आर्यभट्ट, हमारा भारत, ग्रामीण, जैव विविधता, इसरो, डीआरडीओ पर संक्षेप में रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में रवि कुशवाहा, नरेश पिपले, भूपेंद्र कुशवाहा, दुर्गा पिपले एवं मनीषा परिहार उपास्थित रही।
छिंदवाड़ा के कन्या शिक्षण परिसर में साइंस आउटरीच गतिविधियां के साथ मनाया ए पी जे कलाम का जन्मदिन
Loading...