ब्रेकिंग:

भारत छोड़ों का नारा देने वाले युसुफ मेहर अली सम्मान समारोह 26 नवम्बर को पटना में आयोजित किया जायेगा: एजाज अहमद


अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, पटना: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के बोर्ड रूम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वृषिण पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई ,जिसमें सर्वसम्मति से महान स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता युसुफ मेहर अली सम्मान समारोह दिनांक 26 नवम्बर, 2023 को संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 तनवीर हसन, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, मो0 इजहार आसफी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव मो0 फैयाज आलम कमाल, मो0 गुलाम रब्बानी, पूर्व मेयर अफजल ईमाम, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, भाई अरूण कुमार, संजय यादव, ई0 संतोष यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार सहनी, पटना जिला उपाध्यक्ष मो0 मुश्ताक अहमद, पटना जिला प्रधान महासचिव मो0 अफरोज आलम, खालिद नसीरूदीन सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि युसुफ मेहर अली ने आजादी के समय अंगे्रजों भारत छोड़ों का नारा दिया था और इन्होंने समाजवादी विचारधारा के साथ अंगे्रजों के खिलाफ स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया।
इन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 19 अक्टूबर, 2023 को तैयारी हेतु बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और सक्रिय कार्यकर्ता भी भाग लेंगे।

Loading...

Check Also

बिहार के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल कैग की रिपोर्ट में खुल गयी है : एजाज अहमद

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी , पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com