सूर्योदय भारत समाचार सेवा, संडीला / हरदोई : पूरे देश ने 77वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया ! उसी क्रम में कम्पोजिट स्कूल गोसवा डोंगा संडीला में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर प्रधानाध्यापिका कहकशा खां ने बताया की पूरा देश कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक देश मंगलवार को अपनी आजादी का जश्न मना रहा है. वही वीरेंद्र कुमार सिंह सहायक अध्यापक ने इसी कड़ी में कहा कि बच्चों आप और आप सभी के अध्यापक एक साथ मिलकर आज इस खास पर्व कों मना रहे है ।सहायक अध्यापिका दीपक ज्योति ने तिरंगे झण्डे रंग के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बच्चो को बताया । विद्यालय की सीनियर शिक्षिका शकुंतला ने कहा, कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डे को नीचे से रस्सी द्वारा खींचकर ऊपर ले जाया है, फिर खोल कर फहराया जाता है जिसे ध्वजारोहण कहा जाता है । संविधान में इसे अंग्रेजी में फ्लैग होस्टिंग (ध्वजारोहण )कहा जाता है। बच्चे व अभिभावक की उपस्थिति में बड़े हर्ष के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया ।
कम्पोजिट विद्यालय में अध्यापकों और बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
Loading...