ब्रेकिंग:

अलकनंदा अपार्टमेंट की महिलाओं के तीज कार्यक्रम में समप्रिया बनीं तीज क्वीन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट, गोमती नगर एक्सटेंशन में निवास करने वाली महिलाओं ने गोमती नगर एल्डिको ग्रीन होटल सागर सोना, लखनऊ में अपना तीज का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीँ इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गयी, जिसके बाद भगवान गणेश की वंदना प्रस्तुत की गई और ढोलक की थाप पर महिलाओं ने कजरी गायी।
इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमे नृत्य और गायन, अमवा महुअवा के झूमे डरिया..तनी ताका न बलम तनि ताका न बलमुआ ओरिया..आदि गाने भी शामिल रहे ! इसी के साथ ही कई प्रकार के मजेदार गेम्स भी आयोजित किये गए, जिसमें उपस्थित अधिकतर महिलाओं ने भाग लिया और इस अवसर पर खूब आनंद भी उठाया. आपको बता दें कि कजरी तीज पर सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत करती हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान संगीत भी उत्क्रष्ट श्रेणी का रहा और अमवा महुआ के झूले डरिया… आदि कजरी गीतों ने सभी का वास्तव में मन मोह लिया…तीज क्वीन समप्रिया, मल्लिका-ए-सावन (प्रथम रनरअप) दिव्या सिंह , बहारों की रानी ( द्वितीय रनरअप)- निरुपमा, सांस्कृतिक सचिव सुरेखा राजीव , सांस्कृतिक सदस्य – आस्था, रुपाली, पिंकी, शेफाली, रुचि, प्रिया, नीतू, कीर्ति , वन्दना स्टाइल दिव्या – रजनी मल्होत्रा , पिया की दुल्हनिया – सुच्ची पांडेय ,एवरग्रीन ब्यूटी- हीरामनि, जज – नंदिनी मिश्र, राधिका कोचर , ममता सिंह, गेम विनर स्वाति सिंह एवं तरलिका बाबा बिछुआ – समप्रिया रही। इसी के साथ कार्यक्रम का सफल आयोजन करने में सभी ने अपनी अहम् भूमिका निभाकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया.

Loading...

Check Also

“दिल्ली मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” की शुरुआत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सतर्कता जागरूकता सप्ताह सोमवार 28 अक्टूबर से 3 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com