ब्रेकिंग:

मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने चंदौली में अमृत सरोवर बबुरी एवं राजदरी में पौधरोपण कर, किया ध्वजारोहण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चंदौली : स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने मंगलवार को चंदौली के बबुरी अमृत सरोवर के किनारे ध्वजारोहण कर सभी को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए देश की सुरक्षा में लगे आर्म फोर्स के जवानों के प्रति भी आभार जताया।

सभी नागरिक अपने जीवन में दो वृक्ष अवश्य लगाएं : स्टाम्प मंत्री

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं।आज से सौ साल पहले जब देश गुलाम था और प्लेग जैसी महामारी आई थी तब प्लेग से ज्यादा मौत भूख से हुई थी।आजाद भारत के 2021 में जब कोविड महामारी आई तो हमारी सरकार ने किसानों की वजह से फ्री में लोगो को राशन मुहैया कराया। इतना ही नहीं इस महामारी के दौरान हमारे देश ने दुनिया को फ्री में कोविड वैक्सीन उपलब्ध करा के वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा को चरितार्थ किया।

वृक्षारोपण अभियान के क्रम में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का पैगाम दिया। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 30 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाए गए थे। आज स्वतंत्रता दिवस के दिन भी पूरे प्रदेश में 5 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाए जा रहे हैं। मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने “मेरा वृक्ष मेरी संतान” एवं “मेरा वृक्ष मेरे पूर्वज” का नारा देते हुए सभी लोगों से अपने जीवन में दो वृक्ष लगाने की अपील की।

मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने नौगढ़ में ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिए जाने के लिए डीएफओ एवं पर्यटन सूचना अधिकारी को एक विस्तृत कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पर्यटन स्थलों के पास होटल, रिसॉर्ट बनाए जाने पर लोगों को स्टाम्प ड्यूटी में छूट दी जाएगी। उन्होंने ईको कॉटेज बनाए जाने, स्थानीय लोगों एवं कलाकारों को अधिक अवसर देने एवं स्थानीय निवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Loading...

Check Also

पर्वतीय महापरिषद बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरीश कांडपाल और देवेंद्र सिंह चौहान अपने अपने वर्ग में विजयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com