ब्रेकिंग:

20 यूपी गर्ल्स एनसीसी के वार्षिक शिविर में फायरिंग और ड्रिल प्रशिक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण ला- मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में चल रहा है। ट्रेनिंग ऑफिसर कैप्टन (डा.) उषा रानी ने बताया सभी 400 गर्ल्स कैडेटों ने लखनऊ कैंट में फायरिंग पूरी कर ली है जो गर्ल्स कैडेटों के लिए आकर्षण और कोतूहल का विषय था।

कैंप की दंडपाल कैप्टन (डा.) मोनिका श्रीवास्तव ने बताया कैडेटों को फुट ड्रिल और राइफल ड्रिल सिखाई जा रही है ताकि सैन्य टुकड़ी एक आदेश पर अनुपालन कर सके । डा. मोनिका ने बताया हथियार ड्रिल सी सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल परीक्षा का हिस्सा है और उसमे निपुर्णता आवश्यक है । ए और बी परीक्षा में फुट ड्रिल परीक्षा का हिस्सा होती है । दस दिवसीय सैन्य ट्रेनिंग में कई विषयों पर ट्रेनिंग हो पा रही है क्योंकि 24×7 गर्ल्स कैडेट कैंप में है !

कैंप कमांडेंट कर्नल विनोद जोशी ने बताया रात्रि काल में 20 संस्थानों से आये गर्ल्स कैडेटों की वाद – विवाद और स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन है संध्याकाल में इंटर कंपनी बास्केटबॉल और रस्साकसी प्रतियोगिता संपन्न हुई है। प्रशासनिक अधिकारी मेजर सुरेखा राव ने बताया अच्छा रहन सहन, स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन कैडेटों को उपलब्ध कराया जा रहा है । गर्ल्स कैडेट सैन्य ट्रेनिंग लेने के लिए प्रातः 4 बजे उठ जाते है और रात तक कई विषयों में अपना ज्ञान और निरपूर्णता प्राप्त कर रहे है ।

लेफ्टी प्रतिमा शर्मा , क्वार्टर मास्टर ने बताया भारतीय पौष्टिक व्यंजन गर्ल्स कैडेटों को दिया जा रहा है ताकि अच्छी ट्रेनिंग कर सके । ट्रेनिंग ऑफिसर कैप्टैन (डा •) उषा रानी ने बताया गर्ल्स कैडेटों के शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाने के लिए कई आयामों पर ट्रेनिंग चल रही है ।

Loading...

Check Also

पर्वतीय महापरिषद बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरीश कांडपाल और देवेंद्र सिंह चौहान अपने अपने वर्ग में विजयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com