ब्रेकिंग:

काकोरी में थावर – दो और गोहरामऊ बने निपुण विद्यालय

पंचदेव यादव, सूर्योदय भारत, काकोरी : विकासखंड काकोरी मे प्राथमिक विद्यालय थावर दो और प्राथमिक विद्यालय गोहरामऊ को निपुण विद्यालय घोषित किया गया शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी राममूर्ति सिंह यादव व ब्लाक प्रमुख काकोरी नीतू यादव की मौजूदगी में दोनों प्राथमिक विद्यालयों को निपुण विद्यालय घोषित कर समस्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया !
कार्यक्रम की शुरुआत ब्लाक प्रमुख काकोरी नीतू यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया कक्षा एक के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी राममूर्ति सिंह यादव ने बताया की प्राथमिक विद्यालय थावर दो के प्रधानाध्यापक मधुसूदन सिंह व प्राथमिक विद्यालय गोहरामऊ की प्रधानाध्यापिका अम्बर फातिमा ने एक माह पूर्व सूचित किया था कि उनके विद्यालय के बच्चे सरकार द्वारा निर्धारित पैरामीटर्स को पूरा करके निपुण छात्र-छात्राएं बन गए हैं जिसकी जांच समस्त ए आर पी काकोरी, रूम टू रीड संस्था से अनिल कुमार, प्रथम संस्था से कमर फातिमा व रूमी, डायट लखनऊ की टीम, व अन्य संस्थाओं के साथ साथ स्वयं द्वारा जांच की गई इसमें इन दोनों प्राथमिक विद्यालयों के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं निपुण छात्र पाए गए जिसकी घोषणा शनिवार को सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, ब्लॉक प्रमुख काकोरी के सामने की गई प्राथमिक विद्यालय गोहरामऊ की प्रधानाध्यापिका अंबर फातिमा, सहायक अध्यापिका मोना रानी व शिक्षामित्र प्रतिभा यादव को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही कक्षा 1, 2 व 3 के बच्चों को निपुण बनने पर शैक्षिक सामग्री देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव, ए आर पी डॉ टीपी द्विवेदी, मनीषा बाजपेई, मुकुल चंद पांडे, रागिनी त्रिपाठी, हादी हसन, अनीता, आनंद सिंह यादव, मौजूद रहे वहीं प्राथमिक विद्यालय थावर दो में कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी राममूर्ति सिंह यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी राममूर्ति सिंह व प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार सिंह ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधुसूदन सिंह, सहायक अध्यापिका अनुराधा यादव व शिक्षामित्र कंचन लता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और विद्यालय को शासन द्वारा तय अवधि से पहले निपुण बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com