
अनुपूरक न्यूज एजेन्सी, पटना: राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा नेता मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, उन्हें बिहार में कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि इससे बड़ा हास्यास्पद और क्या होगा कि जो नड्डा जी अपने गृह जिला में भी अपनी पार्टी की सिटिंग सीट को भी नहीं जितवा सके वे भी अपने कार्यकर्ताओं को बिहार जीतने का मंत्र सिखा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश नड्डा जी का गृह राज्य है और वहां भाजपा को अपने परम्परागत सीटों पर भी मुंह की खानी पड़ी है। बिहार समाजवादियों और सामाजिक न्याय की भूमि रही है। यहां घृणा और नफरत की राजनीति करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था और मर्यादाओं को तोड़ने वाले दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लोकतंत्र की धरती वैशाली पर प्रायश्चित करना चाहिए।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा जिस प्रकार लगातार बिहार की उपेक्षा हो रही है । इसका वाजिब हक भी इसे नहीं मिल रहा है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय त्यौहार के अवसर पर दिल्ली में दिखाई जाने वाली झांकी में भी जब बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है यैसी स्थिति में किस मुंह से भाजपा बिहार में वोट मांगेगी। बिहार की जनता बिहार के साथ केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही नाइंसाफी का हिसाब अगले लोकसभा में लेगी ।