ब्रेकिंग:

14 नवंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 69वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का होगा शुभारंभ : जेपीएस राठौर

अशोक यादव, लखनऊ : 14 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक चलने वाले 69 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अवसर पर प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा ।कार्यक्रम का शुभारंभ 14 नवंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में होगा। इस दिन सहकारिता क्षेत्र में ’इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ जेम और निर्यात संवर्धन विषय पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने दी।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि सहकारी सप्ताह में प्रतिदिन विषय विशेषज्ञों द्वारा सहकारिता के क्षेत्र की उपलब्धियों एवं संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को सहकारिता भवन के पीसीयू सभागार में सहकारी विपणन, उपभोक्ता, प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन, 16 नवम्बर को सहकारी शिक्षण को मुख्यधारा में लाना, व्यवसायिक प्रबंधन और उन्मुखी प्रशिक्षण, तथा 17 नवम्बर को नवाचार को बढ़ावा देने में सहकारिता की भूमिका, प्रौद्योगिकी उन्नयन और स्टार्टअप को बढ़ावा देना विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।इसी प्रकार 18 नवंबर को सहकारिता भवन के आयुक्त एवं निबंधक सभागार में युवा, महिला,कमजोर वर्ग और स्वास्थ्य के लिए सहकारिता विषय पर 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम सभागार में उद्यमिता विकास और सार्वजनिक – निजी – सहकारी भागीदारी को सुदृढ़ बनाना तथा 20 नवंबर को सहकारिता भवन के पीसीयू सभागार में वित्तीय समावेशन, पैक्स का डिजिटलीकरण और सुदृढ़ सहकारी डेटाबेस विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com