ब्रेकिंग:

यूपी में पुलिसिया ताण्डव से दलित की मौत, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

मृतक के भाई ने कहा छोड़ने के लिये तीन लाख मांगे थे !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चार दिन से राधानगर चौकी में बैठाए गये एटीएम हैकिंग के आरोपी की रविवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। जब मामला बढ़ने लगा तो अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के जयराम नगर मोहल्ले में सत्येंद्र कोरी (28) गौरव शुक्ला के घर पर किराए में रहते थे। मूल रूप से कीर्ति खेड़ा थाना ललौली के रहने वाले थे। युवक को एटीएम पर धोखाधड़ी के मामले में राधानगर चौकी पुलिस ने पकड़ा था। जहां रविवार सुबह सत्येंद्र की मौत हो गई। मृतक के सिंचाई विभाग जेई पद पर तैनात बड़े भाई अरविंद ने बताया कि पुलिस सत्येंद्र को गुरुवार रात घर से उठा ले गई थी।

जिसके बाद उसे छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये मांगे जा रहे थे। तत्काल इतने रुपयों का इंतजाम नहीं हो सका था। वह राधानगर चौकी शनिवार रात पहुंचे थे और छोटे भाई को खाना देकर लौट आए थे। जिसके बाद पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे भाई की मौत की सूचना दी। भाई की पुलिस ने पीटकर हत्या की है। इस संदर्भ में जब दोपहर का सामना ने राधानगर थाने से संपर्क करने का प्रयास किया तो लगातार सीयूजी नंबर का स्विच ऑफ आ रहा था। जबकि एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। लापरवाही बरतने और कई दिनों से पुलिस चौकी में युवक को बैठाने के आरोप में निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विकास सिंह और कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। मृतक का पंचायतनामा मजिस्ट्रेट के द्वारा भरा जाएगा। पैनल बनाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

Loading...

Check Also

पर्वतीय महापरिषद बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरीश कांडपाल और देवेंद्र सिंह चौहान अपने अपने वर्ग में विजयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com