ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री के आवाहन वोकल फार लोकलने कई कीर्तिमान स्थापित किए : राकेश सचान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन ‘वोकल फार लोकल’ ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। ‘एक जनपद एक उत्पाद’ का प्रशिक्षण कार्यक्रम लोकल क्राफ्ट को एक नया आयाम दे रहा है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की इस महत्वाकांक्षी योजना ने उत्तर प्रदेश के लाखों कारीगरों एवं बुनकरों को रोजगार के साथ-साथ स्किल अपग्रेड भी किया गया है।सचान आज बाबियन इंपीलियल रिजॉर्ट, दुबग्गा में उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित ओडीओपी प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन एवं प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए उ0प्र0 डिजाइन एवं शोध संस्थान, लखनऊ हर कदम पर कारीगरों के साथ खड़ा है। हमारी प्राथमिकता केवल स्किल देने की ही नहीं बल्कि उनका कौशल उन्नयन कर सीधे बाजार से जोड़ना एवं वैश्विक पहचान दिलाना है। अध्यक्ष श्रीमती क्षिप्रा शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रही।सचान ने सभी कारीगरों एवं बुनकरों का प्रशिक्षण संपन्न होने पर अभिवादन किया और कहा कि ‘‘ मुख्यमंत्री की दूरदर्शी एक जनपद एक उत्पाद योजना का उदय विलुप्त हो रही प्रदेश की प्राचीन शिल्प कलाओं एवं कारीगरी का जीर्णोंद्धार किये जाने के साथ इनसे जुड़े कारीगरों एवं बुनकरों को आत्मनिर्भर बनानें का बहुउद्देशीय प्रयास है। इस प्रयास को सिद्ध करने में आप-सभी प्रशिक्षित प्रशिणार्थियों का बहुमूल्य योगदान है। यह कार्यक्रम और भी सिद्ध तब होगा जब आप सभी अपने कौशल का प्रयोग कर स्वयं का स्वरोजगार प्रारम्भ कर स्वावलंबी बनेंगें।’’ कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती क्षिप्रा शुक्ला कहा कि ‘‘प्रशिक्षण में निर्मित उत्पादों को संस्थान के डिजाइनरों ने बहुत मेहनत कर परंपरागत उत्पादों को नए कलेवर में ढालकर एक नया रूप दिया है। निश्चित तौर पर यह नया उत्पाद कारीगरों एवं बुनकरों को और भी अधिक स्वावलंबी बनाने में सहयोगी होगा। प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बनाये गये उत्पादों को देखकर प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को ज़मीनी स्तर पर साकार करने का छोटा सा प्रयास उ0प्र0 डिजाइन एवं शोध संस्थान, लखनऊ बड़ी ही कुशलता पूर्वक कर रहा है।’’कार्यक्रम में मनोज कुमार चौरसिया, उपायुक्त उद्योग की उपस्थिति रही एवं 400 से अधिक प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com